₹40 से कम का एविएशन शेयर 55% डिस्काउंट पर, बहरीन की कंपनी से मिलाया हाथ, शेयर में हलचल

4 सितंबर 2025 को स्पाइसजेट का शेयर NSE पर 35.8 रुपये और BSE पर 29.94 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4,588.43 करोड़ रुपये है. जून 2025 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 33.46 फीसदी पर स्थिर रही. वहीं, FII/FPI की हिस्सेदारी 11.85 फीसदी से घटकर 11.79 फीसदी हुई और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.53 फीसदी से घटकर 1.94 फीसदी रह गई.

एविएशन स्टॉक Image Credit: Canva

SpiceJet Share Price: लगातार गिरावट की मार झेल रहे एविएशन स्टॉक SpiceJet पर बड़ा अपडेट आया है. पिछले कुछ महीनों में इसमें खूब गिरावट देखने को मिली है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई से 55.19 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. अब कंपनी ने बहरीन की नेशनल एयरलाइन Gulf Air के साथ इंटरलाइन एग्रीमेंट किया है. इस साझेदारी से स्पाइसजेट के यात्रियों को अब बहरीन के जरिए मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप और सेंट्रल एशिया के कई गंतव्यों तक कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा मिलेगी. दूसरी ओर, Gulf Air के ग्राहकों को भारत में स्पाइसजेट के डोमेस्टिक नेटवर्क का फायदा मिलेगा. यह सहयोग दोनों एयरलाइंस की ताकत को जोड़ते हुए यात्रियों के लिए बेहतर यात्रा अनुभव देने का प्रयास है. इस साझेदारी के टिकटों की बिक्री 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.

सोर्स-BSE

कंपनी का इतिहास और प्रोफाइल

स्पाइसजेट लिमिटेड की शुरुआत 9 फरवरी 1984 को Royal Airways Limited नाम से हुई थी. 4 मई 2005 को इसका नाम बदलकर SpiceJet Limited कर दिया गया. कंपनी एक लो-कॉस्ट कैरियर (LCC) है, जो पैसेंजर और कार्गो एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस देती है. कंपनी ने 1993 में जर्मनी की Deutsche Lufthansa AG के साथ तकनीकी साझेदारी कर घरेलू एविएशन में कदम रखा था. हालांकि, 1996 में लुफ्थांसा और कंपनी के बीच मतभेद बढ़ने के बाद संचालन बंद करना पड़ा.

23 मई 2005 को स्पाइसजेट ने तीन लीज पर लिए गए बोइंग 737-800 विमानों के साथ घरेलू उड़ानों की शुरुआत की. इसके साथ ही कंपनी ने बोइंग से 20 विमान खरीदने का समझौता किया और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ रणनीतिक टाई-अप किया.

शेयर का हाल और फाइनेंशियल कंडीशन

4 सितंबर 2025 को स्पाइसजेट का शेयर NSE पर 35.8 रुपये और BSE पर 29.94 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4,588.43 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से 55.19 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. बीते एक साल में शेयर 41 फीसदी टूटा है.

सोर्स-TradingView

Q4 FY24-25 में कंपनी ने 1,958.05 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 341.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 565.5 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. कंपनी का PE रेशियो 73.1 है.

इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

जून 2025 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 33.46 फीसदी पर स्थिर रही. वहीं, FII/FPI की हिस्सेदारी 11.85 फीसदी से घटकर 11.79 फीसदी हुई और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.53 फीसदी से घटकर 1.94 फीसदी रह गई.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.