जहाज और पनडुब्बी मरम्‍मत करने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी, भारतीय नौसेना से मिला 23.70 करोड़ का ऑर्डर

डिफेंस कंपनी CFF Fluid Control के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर उछलकर 665 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. इसके शेयरों में आई इस बढ़त की वजह कंपनी को भारतीय नौसेना से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले भी कंपनी को नेवी से ऑर्डर मिला था.

CFF Fluid Control Image Credit: money9

Defence stock CFF Fluid Control: जहाज और पनडुब्बी में लगे उपकरणों और इसके मरम्‍मत का काम करने वाली डिफेंस कंपनी CFF Fluid Control Limited को भारतीय नौसेना से बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके चलते इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. नए ऑर्डर से कंपनी के काराेबार में इजाफा होगा, साथ ही निवेशकों का कंपनी के प्रति भरोसा और बढ़ेगा.

4 सितंबर को CFF Fluid Control के शेयर 665 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. हालांकि दोपहर 2:56 बजे तक ये 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 651 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी भारतीय नौसेना से मिले नए ऑर्डर के बाद देखने को मिली है. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को Material Organisation (Indian Navy) की ओर Rs 23.70 करोड़ का ठेका दिया गया है. यह ऑर्डर नौसेना के P75 प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न उपकरणों की आपूर्ति के लिए है, जिसे अगस्त 2026 तक पूरा किया जाना है.

पहले भी मिला था ऑर्डर

इससे पहले भी कंपनी को Rs 5.86 करोड़ का एक और ऑर्डर मिल चुका है, जो मुंबई स्थित Material Organisation की ओर से जारी किया गया था. यह ऑर्डर भी P75 प्रोजेक्ट से जुड़ा है और इसकी डिलीवरी जुलाई 2026 तक पूरी होनी है.

तगड़े नतीजे और तगड़ी कमाई

वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. FY25 के दूसरे हाफ में कंपनी की नेट सेल्स Rs 66 करोड़ और नेट प्रॉफिट Rs 10 करोड़ रही. वहीं पूरे साल FY25 में कंपनी ने Rs 146 करोड़ की नेट सेल्स और Rs 24 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है. कंपनी का ROE 18% और ROCE 22% है.

शेयर ने दिलाया मल्टीबैगर रिटर्न

CFF Fluid Control का शेयर अपने 52-वीक लो Rs 392 प्रति शेयर से अब तक करीब 69.6% ऊपर चढ़ चुका है. पिछले 5 सालों में कंपनी ने 271% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

क्या करती है CFF Fluid Control?

CFF Fluid Control Limited भारतीय नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट सिस्टम और टेस्ट फैसिलिटी का निर्माण करती है. कंपनी इनमें लगे उपकरणों की मरम्‍मत भी करती है. कंपनी की मौजूदगी इस क्षेत्र में मजबूत है और उसका कुल ऑर्डर बुक Rs 600 करोड़ से भी ज्यादा का है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.