Amanta Healthcare IPO: 82 गुना सब्‍सक्राइब, पर GMP फुस्‍स, ₹28 से ₹8.5 पर पहुंचा, कितना होगा लिस्टिंग गेन

हेल्‍थ कंपनी अमांता हेल्थकेयर IPO का सब्‍सक्रिप्‍शन बंद हो चुका है. इसे निवेशकों से खूब प्‍यार मिला. आखिरी दिन तक ये 82 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ. 4 सितंबर को इसका अलाॅटमेंट रहा. 9 सितंबर को ये लिस्‍ट होने वाला है, लेकिन इसका GMP लुढ़क रहा है.

Amanta Healthcare Ltd. IPO Image Credit: Canva, Amanta HealthcareAmanta Healthcare

Amanta Healthcare IPO: यूके से लेकर थाइलैंड तक कारोबार करने वाली हेल्‍थ कंपनी अमांता हेल्थकेयर IPO खुलने के वक्‍त से ही सुर्खियों में है. इसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था. यही वजह है कि इसे तीन दिनों में 82 गुना से ज्‍यादा सब्‍स‍क्राइब किया गया, लेकिन लिस्टिंग के नजदीक आते ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ठंडा पड़ने लगा है. ऐसे में निवेशकों को चिंता सता रही है कि क्‍या यह आईपीओ लिस्टिंग पर उनकी कमाई करा पाएगा या नहीं.

Amanta Healthcare IPOका आज अलॉटमेंट है. जिन्‍होंने इसमें दांव लगाएं हैं वे अपना स्टेटस रजिस्‍ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर (सोमवार) को खुला था और 3 सितंबर (बुधवार) को बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 9 सितंबर को होने की उम्‍मीद है.

सभी कैटेगरी में मचाया था धमाल

BSE के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन 82.61 गुना रहा. इसे सभी कैटेगरी में अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. रिटेल सेगमेंट में सब्सक्रिप्शन 54.98 गुना रहा, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 209.42 गुना बुकिंग की. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 35.86 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह जबरदस्त रिस्पॉन्स कंपनी की मजबूत ग्रोथ स्टोरी और फार्मा सेक्टर में बढ़ते मौके के चलते कायम हुए भरोसे को दिखाता है.

GMP ने किया निराश

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 4 सितंबर को Amanta Healthcare IPO का GMP 8.5 रुपये दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 126 रुपये से बढ़कर 134.5 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी इसमें प्रति शेयर 6.75% की मामूली बढ़त मिलेगी. लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP लुढ़कता जा रहा है. 31 अगस्‍त को जहां ये 28 रुपये पर था, वहीं 3 सितंबर को ये गिरकर 8.5 रुपये पर पहुंच गया है.

क्‍या करती है Amanta Healthcare?

Amanta Healthcare एक फार्मा कंपनी है जो स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिंग का काम करती है. कंपनी मेडिकल डिवाइस, IV फ्लूइड, फॉर्मूलेशन, ऑप्थैल्मिक, डाइल्यूएंट्स, रेस्पिरेटरी केयर और इरिगेशन सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है. इसके अलावा, यह इरिगेशन, फर्स्ट-एड सॉल्यूशन और आई लुब्रिकेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्‍शन करती है.