ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी, GST कटौती से शेयरों में बंपर खरीदारी, 11 महीने के हाई पर पहुंचा इंडेक्स

GST स्ट्रक्चर में इस बड़े बदलाव से छोटे कार सेगमेंट और ट्रैक्टर कंपनियों को सीधा फायदा होगा, जिससे M&M, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और Hero MotoCorp जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. वहीं, लग्जरी और बड़े हाइब्रिड व्हीकल्स पर टैक्स बढ़ने से इस सेगमेंट की कंपनियों पर दबाव रह सकता है.

क्यों चढ़े ऑटो स्टॉक्स Image Credit: Canva

Auto Stocks Rally: 4 सितंबर को भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. GST काउंसिल द्वारा टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों की घोषणा के बाद निवेशकों ने ऑटो शेयरों में आक्रामक खरीदारी की, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 26,612.20 तक पहुंच गया. यह स्तर पिछले 11 महीनों में सबसे हाई है. सबसे ज्यादा तेजी M&M में रही. इस दौरान शेयर 7.32 फीसदी चढ़ गया.

सोर्स-TradingView

शेयर बाजार में हलचल

छोटे कारों पर बड़ा फायदा

GST काउंसिल ने छोटे कारों पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसमें पेट्रोल, LPG और CNG इंजन (1200 cc तक) और डीजल इंजन (1500 cc तक) वाली कारें शामिल हैं, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है. इससे मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10, टाटा पंच, ब्रेजा और वेन्यू जैसी पॉपुलर मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत 5-7 फीसदी तक घटने की उम्मीद है.

हाइब्रिड और बड़ी गाड़ियों पर झटका

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली

टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टर्स

इसे भी पढ़ें- मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.