तिमाही नतीजों से झटका! बुरी तरह टूटा PSU स्टॉक, अब 6000 करोड़ के प्लान से मिलेगी रफ्तार?

बुधवार यानी आज इस शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट आई. बैंक ने बताया कि उसका ग्लोबल ग्रॉस एडवांस 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 0.85 फीसदी कम है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर इसमें 6.83 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Union Bank of India Share Price: 9 जुलाई 2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी टूटकर 141.54 रुपये के स्तर तक पहुंच गए. यह गिरावट बैंक द्वारा जारी Q1FY26 (अप्रैल-जून 2025) की बिजनेस अपडेट के बाद आई. इस दौरान 20 मिलियन से ज्यादा शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. हालांकि कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने की योजना की घोषणा की है. अब सवाल ये है कि तिमाही नतीजों में ऐसा क्या था कि आज शेयर टूट गए?

तिमाही रिपोर्ट में क्या बताया गया?

बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसका ग्लोबल ग्रॉस एडवांस 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 0.85 फीसदी कम है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर इसमें 6.83 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह, डोमेस्टिक एडवांस 9.38 लाख करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 0.83 फीसदी कम लेकिन सालाना 6.75 फीसदी ज्यादा रहा.

रिटेल लोन में जबरदस्त तेजी

हालांकि कुल लोन ग्रोथ में गिरावट देखी गई, लेकिन बैंक के RAM पोर्टफोलियो (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME से जुड़े कर्ज) में सुधार देखने को मिला. बैंक का डोमेस्टिक RAM पोर्टफोलियो जून 2025 के अंत तक 5.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही से 2.5 फीसदी और सालाना 10.31 फीसदी ज्यादा रहा. खासतौर पर रिटेल लोन में शानदार बढ़त देखने को मिली, जो तिमाही आधार पर 5.63 फीसदी और सालाना 25.60 फीसदी बढ़कर 2.29 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे साफ है कि बैंक का फोकस अब बड़े कॉर्पोरेट कर्ज की बजाय रिटेल और MSME सेगमेंट की ओर बढ़ रहा है.

डिपॉजिट और CASA में गिरावट

  • डोमेस्टिक डिपॉजिट 12.39 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें तिमाही आधार पर 2.54 फीसदी की गिरावट देखी गई, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में 3.62 फीसदी ज्यादा रहा.
  • CASA डिपॉजिट 4.03 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें 5.43 फीसदी की गिरावट आई.
  • बैंक का कुल बिजनेस (लोन + डिपॉजिट) 5.01 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 22.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

Union Bank of India के शेयरों का हाल

  • Union Bank of India के शेयरों ने बीते एक महीने में 6.6 फीसदी से नेगेटिव रिटर्न दिया है.
  • एक साल में शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
  • वहीं, 5 साल में 338 फीसदी का रिटर्न दिया है.

6,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना

बैंक ने हाल ही में 6,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने की योजना की घोषणा की है. इसमें 3,000 करोड़ रुपये तक की राशि इक्विटी के माध्यम से, जैसे पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, QIP आदि से जुटाई जाएगी. बाकी 3,000 करोड़ रुपये बॉन्ड्स के जरिए जुटाए जाएंगे, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये के AT-1 (Additional Tier-1) और 1,000 करोड़ रुपये के Tier-2 बॉन्ड शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.