ये रेलवे स्‍टॉक बना मनी मशीन, झमाझम हाे रही ऑर्डर्स की बरसात, 7 दिनों में 16% से ज्‍यादा उछला

RailTel Corporation of India के शेयर इनदिनों मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. 15 सितंबर, सोमवार को भी इसके शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए. शेयरों में आई इस छलांग की वजह कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले भी इस महीने कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं.

RailTel share Image Credit: PTI/Canva

RailTel Corporation of India share price: रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सितारे इन दिनों बु‍लंदियों पर है. यही वजह है कि उसे धड़ाधड़ नए-नए ऑर्डर मिल रहे हैं. 6 सितंबर को जहां कंपनी ने स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, सप्‍लाई और इंस्टॉलेशन के लिए दो बड़े प्रोजेक्‍ट हासिल किए थे. तो वहीं ये सिलसिला आगे भी जारी है. इस बार भी कपंनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से लगभग 210 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. जिसकी वजह से इसके शेयर सोमवार को रॉकेट की तरह उछल गए. इसमें 8 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सोमवार, 15 सितंबर को बीएसई पर RailTel Corporation of India के शेयर 8.4% चढ़कर 406 रुपये के इंट्रा डे पर पहुंच गए हैं. वहीं NSE में इसका हाई 407.70 रुपये दर्ज किया गया है. इस रेलवे स्‍टॉक में आए उछाल का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से ज्‍यादा समय से जारी है. यही वजह है कि महज 7 दिनों में ही ये स्‍टॉक 16 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

करीब 210 करोड़ का मिला नया ऑर्डर

RailTel Corporation of India ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पीएम शहरी योजना के तहत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और संबंधित सेवाओं के सप्लाई के लिए ‘लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस’ जारी किया है. ये प्रोजेक्‍ट कुल 2,09,78,63,937 रुपये का है.

कब है डेडलाइन?

कंपनी को यह ऑर्डर शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार की राष्ट्रीय पहल के तहत मिला है. इसे सितंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा. रेलटेल के लिए यह एक बड़ी सफलता है. कंपनी को लगातार मिल रहे नए-नए ऑर्डरों से इसकी ऑर्डर बुक मजबूत हो रही है.

एक हफ्ते में धमाकेदार प्रदर्शन

RailTel Corporation of India के शेयर आज तेजी से रफ्तार भरते नजर आए. सोमवार को इसके शेयर 8.4% उछलकर 406 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर 3.15% ऊपर 374.65 रुपये पर बंद हुए थे. एक हफ्ते में इसके शेयरों में 16.85 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं 6 महीने में इसके शेयर 41 फीसदी तक चढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें: इस IPO में आज से दांव का मौका, GMP भर रहा उड़ान, 82.90% लिस्टिंग गेन का मौका, अडानी, केडिया जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

इससे पहले भी मिले हैं बड़े ठेके

रेलटेल को इस महीने पहले भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. उसे स्‍टेट प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर (SPD) बिहार एजुकेशन प्रोजेक्‍ट काउंसिल (BEPC) से स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, सप्‍लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लेटर ऑफ एक्‍सेप्‍टेंस यानीा LOA मिला, जिसकी कीमत ₹257.5 करोड़ थी. इसके अलावा कंपनी को सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल की सप्‍लाई के लिए ₹89.92 करोड़ का ऑर्डर मिला. इसके अलावा ICT लैब्स की सप्‍लाई, इंस्‍टॉलेशन, टेस्टिंग, कमिशनिंग के लिए ₹44.21 करोड़ का ऑर्डर और सरकारी मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, आपूर्ति और इंस्टॉलेशन के लिए ₹262.14 करोड़ का ऑर्डर मिला था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.