इस कंपनी को मिला ₹22000000 का ठेका, शेयर में आई तूफानी तेजी, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज

8 जुलाई को इस कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली थी. हालांकि दिन के अंत में जाकर शेयर 4.69 फीसदी की तेजी के साथ 1,413.40 रुपये के भाव पर बंद हुए. इस पर ना के बराबर कर्ज है. इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.22 है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 122 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

Rajesh Power Services को मिला ऑर्डर Image Credit: Canva

Rajesh Power Services Share Price: 8 जुलाई को जहां बाजार में भारी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था, वहीं दूसरी तरफ Rajesh Power Services के शेयरों में शानदार तेजी रही. यह शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 122 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है. दरअसल, कंपनी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कंपनी को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL) से 220.18 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है. यह ठेका 11KV मीडियम वोल्टेज कवर कंडक्टर (MVCC) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है.

सोर्स-BSE

शेयर में जोरदार उछाल

  • 8 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली थी. हालांकि दिन के अंत में जाकर शेयर 4.69 फीसदी की तेजी के साथ 1,413.40 रुपये के भाव पर बंद हुए.
  • कंपनी का 52-हफ्ते का हाई 1,572.95 रुपये और 52-हफ्ते का लो 636.50 रुपये रहा है.
  • शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 122 फीसदी ऊपर चढ़ा है.
  • बीते एक महीने में शेयर 3.8 फीसदी उछल चुका है.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 636.50 रुपये का लो और 1,572.95 रुपये का हाई बनाया है.
  • घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसमें 4.88 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
  • वहीं, FII ने 0.84 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

कंपनी का प्रोफाइल

RPSL एक जानी-मानी EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करती है. कंपनी पिछले 50 वर्षों से इस सेक्टर में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन

फाइनेंशियल हाइलाइट्स

  • कंपनी का मार्केट कैप 2,560 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
  • ऑर्डर बुक: 3,628 करोड़ रुपये (31 मार्च 2025 तक)
  • PE रेशियो: 27x
  • ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी): 51 फीसदी
  • ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड): 55 फीसदी
  • इस पर ना के बराबर कर्ज है. इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.22 है.

इसे भी देखें- ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.