रेमंड के ये दो बिजनेस होंगे अलग, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री

रेमंड दो हिस्‍साें में बंटने जा रही है. एक कंपनी जहां पहले ही 2024 में एनएसई और बीएसई पर लिस्‍ट हो चुकी है, वहीं दूसरी कंपनी की लिस्टिंग का भी रास्‍ता साफ हो गया है. डिमर्जर प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है, तो कब है रिकॉर्ड डेट और शेयरधारकों को कैसे मिलेगा फायदा जानें डिटेल.

दो हिस्‍सों में बंटेगा रेमंड, रिकॉर्ड डेट तय Image Credit: money9

Raymond Demerger: गौतम हरि सिंघानिया के नेतृत्व वाली रेमंड लिमिटेड के दो बिजनेस अलग होने वाले हैं. कंपनी ने अपने रियल एस्टेट बिजनेस के डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. पिछले साल हुए डीमर्जर के ऐलान के बाद कारोबार को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटे जाने का फैसला किया था. इसी पहल के तहत जहां रेमंड लाइफस्टाइल 5 सितंबर 2024 को पहले ही NSE और BSE पर एंट्री कर चुकी है, वहीं अब रेमंड रियल्टी की लिस्टिंग का इंतजार है. डिमर्जर के तहत शेयरधारकों को एक के बदले एक शेयर भी मुफ्त में दिया जाएगा.

कब है रिकॉर्ड डेट?

रेमंड ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. इस तारीख को कंपनी यह तय करेगी कि डिमर्जर के बाद रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के इक्विटी शेयर किन शेयरधारकों को मिलेंगे. 30 अप्रैल 2025 को कारोबारी समय खत्म होने के बाद पुणे और मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास e-Form INC-28 दाखिल किए जाने के चलते डिमर्जर की ये योजना 1 मई 2025 से प्रभावी हो चुकी है.

शेयरधारकों को होगा तगड़ा फायदा

डीमर्जर योजना के तहत रेमंड के हर शेयरधारक को एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर फ्री में मिलेगा. कंपनी 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. बता दें पिछले साल जुलाई में रेमंड के बोर्ड ने रियल एस्टेट बिजनेस को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) में डीमर्जर की मंजूरी दी थी. इसके पूरा होने के बाद रेमंड और रेमंड रियल्टी अलग-अलग लिस्टेड कंपनियां बन जाएंगी.

यह भी पढ़ें: रोहित, बुमराह और रणबीर की फेवरेट बनी ये कंपनी, 30 करोड़ का खेला दांव, क्या बनेगी मल्टीबैगर?

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

रेमंड रियल्टी का रियल एस्टेट बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. FY24 में इसने 1,593 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया, इसमें साल-दर-साल 43% की वृद्धि हुई है, वहीं इसका EBITDA 370 करोड़ रुपये रहा. रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है, जिसमें 11.4 मिलियन वर्ग फुट का RERA एप्रूव्‍ड एरिया है. वर्तमान में 40 एकड़ जमीन पर 9,000 करोड़ रुपये के पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं, और बाकी जमीन से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संभावित है. कुल मिलाकर, ठाणे की जमीन से 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है. इसके अलावा, रेमंड रियल्टी ने मुंबई के बांद्रा, माहिम, सायन और बांद्रा ईस्ट में चार संयुक्त विकास समझौतों (JDA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनसे 7,000 करोड़ रुपये की कमाई की संभावना है.