नतीजों के बाद RBL Bank में भारी गिरावट, अब क्या करें निवेशक? जानें एक्सपर्ट की राय
तिमाही नतीजों के बाद आज RBL Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर में आज 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. आइए इस शेयर से जुड़े कुछ जरुरी बातें जानते हैं.
तिमाही नतीजों का मौसम बाजार पर हावी नजर आ रहा है. कुछ नतीजे बाजार का भा रहे तो कुछ नतीजें बाजार को थोड़ा भी पसंद नही आ रहे हैं. जिसका असर इस बीच तमाम शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच RBL Bank ने अपनी तिमाही नतीजें पेश किए जो बाजार के अनुरुप नहीं रहा या बाजार के नहीं भाता दिखा. जिसका असर इस शेयर पर पड़ता साफ-साफ दिख रहा है. शेयर आज के कारोबार में 13 फीसदी से भी ज्यादा फिसलता नजर आ रहा है. आइए इस शेयर के बारे में इत्मीनान से बात करते हैं.
नतीजों के बाद 13 फीसदी से ज्यादा टूटा
आज के कारोबार में इस शेयर मे जोर का झटका लगता दिख रहा है. शेयर आज 13 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है. 4 जुलाई 2024 के बाद से ही इस शेयर में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक) अपने एक साल के निचले स्तर 176.50 पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 13 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल में इसने 27 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. शेयर ने वर्तमान साल में 300.70 रुपये का हाई बनाया था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
कैसा रहा था RBL Bank का तिमाही नतीजा?
बैंक का तिमाही नतीजा बाजार भाता नहीं दिख रहा है. कंपनी का प्रॉफिट 153.6 रुपये करोड़ हो गया है, जो पहले घाटे में दर्ज की गई थी. रेवेन्यू 73 फीसदी बढ़कर 285.6 करोड़ रुपये हो गया, और EBITDA 179.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.लेकिन, Net Interest Income (NII) पर बुरा असर पड़ा है. जिसका कारण ब्याज की वसूली में कमी आई और माइक्रोफाइनेंस में कम कर्ज बांटे गए हैं.
क्या कहता है RBL Bank का चार्ट?
अगर RBL Bank का चार्ट देखें तो RBL Bank अपने शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लांग टर्म मूविंग एवरेज को तोड़कर कारोबार करता नजर आ रहा है. चार्ट में इसमें निगेटिव पैटर्न बनता दिख रहा है. शेयर में एक मजबूत सपोर्ट 177 रुपये से 179 रुपये का नजर आता है. अगर इस लेवल को होल्ड करता है तो इसका अगला टारगेट 190 रुपये के भाव तक होगा. लेकिन अगर 177-179 रुपये का लेवल होल्ड नहीं करता तो 165 रुपये से 167 तक लेवल दिखा सकता है. लेकिन इस शेयर में असली तेजी तब देखने को मिलेगी जब यह 206 रुपये से ऊपर निकलेगा. शेयर अभी ओवरसोल्ड जोन में है.
क्या करती है कंपनी?
बैंक 1943 में स्थापित हुआ था, आरबीएल बैंक एक बैंकिंग कंपनी है जो पाँच व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों के तहत विशिष्ट सेवाएं प्रदान करती है. जिनमें कॉर्पोरेट बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, शाखा और व्यवसाय बैंकिंग, खुदरा संपत्ति और ट्रेजरी और वित्तीय बाजार परिचालन शामिल हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.