45% का ऑर्डर ग्रोथ, मुंबई मेट्रो से मिला 2500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 6 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक के साथ फोकस में दिग्गज इंफ्रा कंपनी का शेयर
Larsen and Toubro के शेयर निवेशकों के फोकस में हैं. कंपनी ने Q2FY26 में मजबूत प्रदर्शन किया है और इस दौरान उसे 1.15 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी की बढ़त दिखाते हैं. इसके साथ ही मुंबई मेट्रो लाइन से करीब 2500 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है.
L&T Order Growth: देश की दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Larsen and Toubro के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. कंपनी ने Q2FY26 में मजबूत ऑर्डर इनफ्लो दर्ज किया है. इस तिमाही में L&T को करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी की बढ़त दिखाते हैं. बढ़ता ऑर्डर बुक आने वाले समय में कंपनी की कमाई और मुनाफे के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है.
Q2FY26 में रिकॉर्ड ऑर्डर इनफ्लो
Q2FY26 में L&T का ऑर्डर इनफ्लो 1,15,800 करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा है. नए ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, हाइड्रोकार्बन और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से आए हैं. मजबूत ऑर्डर फ्लो यह दिखाता है कि कंपनी को सरकारी और निजी दोनों सेक्टर से लगातार बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. देश की दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Larsen and Toubro के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं.
कंपनी ने Q2FY26 में मजबूत ऑर्डर इनफ्लो दर्ज किया है. इस तिमाही में L&T को करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी की बढ़त दिखाते हैं. बढ़ता ऑर्डर बुक आने वाले समय में कंपनी की कमाई और मुनाफे के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है. कंपनी के शेयरों में 24 दिसंबर को 0.13% की गिरावट देखी गई, और यह ₹4,053 पर बंद हुआ. इसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 217% का रिटर्न दिया है।
Q2FY26 में रिकॉर्ड ऑर्डर इनफ्लो
Q2FY26 में L&T का ऑर्डर इनफ्लो 1,15,800 करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा है. नए ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, हाइड्रोकार्बन और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से आए हैं. मजबूत ऑर्डर फ्लो यह दिखाता है कि कंपनी को सरकारी और निजी दोनों सेक्टर से लगातार बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं.
ऑर्डर बुक 6.67 लाख करोड़ रुपये के पार
लगातार नए प्रोजेक्ट मिलने से L&T का कुल ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 6.67 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इतना बड़ा ऑर्डर बुक कंपनी को आने वाले कई सालों तक रेवेन्यू की अच्छी विजिबिलिटी देता है. इससे यह भरोसा बनता है कि कंपनी की ग्रोथ स्थिर बनी रह सकती है, चाहे बाजार की स्थिति कैसी भी हो.
| बिंदु | डिटेल |
|---|---|
| कंपनी का नाम | Larsen and Toubro (L&T) |
| तिमाही | Q2FY26 |
| नए ऑर्डर इनफ्लो | 1,15,800 करोड़ रुपये |
| सालाना ऑर्डर ग्रोथ | 45 प्रतिशत |
| कुल ऑर्डर बुक | करीब 6.67 लाख करोड़ रुपये |
| Q2FY26 रेवेन्यू | 67,984 करोड़ रुपये |
| रेवेन्यू ग्रोथ | सालाना 10 प्रतिशत |
| Q2FY26 नेट प्रॉफिट | 4,678 करोड़ रुपये |
| नेट प्रॉफिट ग्रोथ | सालाना 14 प्रतिशत |
कमाई और मुनाफे में भी मजबूती
ऑर्डर ग्रोथ का असर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स में भी दिख रहा है. Q2FY26 में L&T का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 67,984 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़कर 4,678 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी सिर्फ ऑर्डर ही नहीं बढ़ा रही, बल्कि उन्हें समय पर एग्जीक्यूट भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Tata और Micron नहीं, ये 3 देसी कंपनियां हैं सेमीकंडक्टर रेस की साइलेंट विनर्स; 10 लाख करोड़ के सपना को कर रही साकार
निवेशकों के लिए क्या संकेत
मजबूत ऑर्डर इनफ्लो, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और स्थिर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की वजह से L&T के शेयर निवेशकों के फोकस में हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े ऑर्डर बुक के साथ कंपनी आने वाले क्वार्टर्स में भी बेहतर रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा सकती है. यही वजह है कि ब्लूचिप होने के बावजूद L&T को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए मजबूत विकल्प माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2025 में मार्केट की उतार-चढ़ाव के बीच Mukul Agrawal का कमाल, पोर्टफोलियो के 5 शेयर बने मल्टीबैगर
Christmas Pick 2025: Choice ने Jio Fin के शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया यह होगा टारगेट
कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक
