एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर तैयार 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव का खुलासा किया है. यह योजना सुरक्षा गारंटी, युद्धविराम, यूरोपीय संघ की सदस्यता, 200 अरब डॉलर का पुनर्निर्माण फंड और क्षेत्रीय व्यवस्थाएं शामिल करती है. प्रस्ताव मॉस्को को भेजा गया है और रूस की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

20-point US-backed peace plan Image Credit: Canva/ Money9

20-point US-backed peace plan: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ मिलकर तैयार किए गए एक नए 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव के डिटेल्स का खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, यह प्रस्ताव कीव और वाशिंगटन के बीच बातचीत से तैयार हुआ है और मॉस्को को प्रतिक्रिया के लिए भेजा गया है. जेलेंस्की ने कीव में पत्रकारों से कहा कि यह दस्तावेज यूक्रेन की संप्रभुता की पुष्टि करता है, जिसमें सुरक्षा गारंटी और पुनर्निर्माण के काम शामिल हैं. प्रस्ताव में तत्काल पूर्ण युद्धविराम, सुरक्षा गारंटी, आर्थिक पुनर्निर्माण और क्षेत्रीय व्यवस्थाओं का प्रावधान है. हालांकि, क्षेत्रीय मुद्दों और जापोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर अभी सहमति नहीं बनी है.

क्या यूक्रेन की संप्रभुता होगी बहाल?

प्रस्ताव यूक्रेन की संप्रभुता की फिर से पुष्टि करता है और रूस-यूक्रेन के बीच पूर्ण एवं बिना शर्त गैर-आक्रमण समझौता स्थापित करता है. संपर्क रेखा की निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जो शांति समझौते के उल्लंघनों की पूर्व चेतावनी देगा और विवादों का समाधान करेगा. सभी पक्षों की सहमति के बाद ही पूर्ण युद्धविराम लागू होगा.

यूक्रेन शांतिकाल में 800,000 सैनिकों वाली सेना बनाए रखेगा. अमेरिका, नाटो और यूरोपीय देश यूक्रेन को नाटो के अनुच्छेद 5 जैसी सुरक्षा गारंटी प्रदान करेंगे. यदि रूस फिर आक्रमण करता है तो सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ सभी वैश्विक प्रतिबंध बहाल होंगे. यदि यूक्रेन बिना उकसावे के रूसी क्षेत्र पर हमला करता है तो गारंटी रद्द हो जाएगी.

रूस को इन इलाकों से वापस बुलाना होगा सेना

प्रस्ताव में निर्धारित समयसीमा के भीतर यूक्रेन की EU सदस्यता और कुछ वक्त के लिए यूरोपीय बाजार तक विशेष पहुंच का प्रावधान है. डेवलपमेंट पैकेज में यूक्रेन डेवलपमेंट फंड की स्थापना, ऊर्जा अवसंरचना में अमेरिका-यूक्रेन संयुक्त निवेश, युद्ध प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्निर्माण और वर्ल्ड बैंक से विशेष वित्तीय पैकेज शामिल है. साथ ही युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका और यूरोप मिलकर 200 अरब डॉलर का ग्रांट यूक्रेन को मुहैया कराएगा.

यूक्रेन परमाणु अप्रसार संधि के तहत गैर-परमाणु देश बना रहेगा. जापोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का संयुक्त संचालन यूक्रेन, अमेरिका और रूस द्वारा किया जाएगा. हालांकि, इस पर अभी यूक्रेन और अमेरिका के बीच सहमति नहीं बनी है. डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिजिया और खेरसॉन क्षेत्रों में समझौते की तारीख तक की सैन्य तैनाती को लाइन ऑफ कॉन्टैक्ट के रूप में मान्यता दी जाएगी. समझौते के लागू होने के लिए रूस को डनिप्रोपेट्रोव्स्क, मायकोलाइव, सुमी और खार्किव क्षेत्रों से अपनी सेनाओं को वापस बुलाना होगा.

ये हैं 20-सूत्रीय योजना की खास बातें

  • यूक्रेन की संप्रभुता की पुष्टि.
  • रूस-यूक्रेन के बीच पूर्ण गैर-आक्रमण समझौता और अंतरिक्ष-आधारित सर्विलांस सिस्टम.
  • यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा गारंटी.
  • शांतिकाल में यूक्रेनी सेना 800,000 सैनिकों की.
  • अमेरिका, नाटो और यूरोपीय देशों से अनुच्छेद 5 जैसी गारंटी.
  • रूस द्वारा यूरोप और यूक्रेन के प्रति गैर-आक्रमण नीति अपनाएगी जाएगी.
  • निर्धारित समय में यूरोपीय संघ सदस्यता और अल्पकालिक बाजार पहुंच.
  • यूक्रेन के लिए डेवलपमेंट पैकेज, जिसमें फंड, निवेश और विश्व बैंक सहायता शामिल.
  • पुनर्निर्माण के लिए कई फंड, जिसमें 200 अरब डॉलर का अमेरिका-यूरोपीय फंड.
  • अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया तेज करना.
  • यूक्रेन गैर-परमाणु देश बना रहेगा.
  • जापोरिजिया प्लांट का यूक्रेन, अमेरिका और रूस द्वारा संयुक्त संचालन.
  • सहिष्णुता और अल्पसंख्यक अधिकारों पर शैक्षणिक कार्यक्रम.
  • संबंधित क्षेत्रों में वर्तमान लाइन ऑफ कॉन्टैक्ट की मान्यता, रूस की कुछ क्षेत्रों से वापसी.
  • क्षेत्रीय समझौतों को बलपूर्वक बदलने का प्रतिबंध.
  • डनीप्रो नदी और ब्लैक सी का व्यावसायिक उपयोग बिना रुकावट शुरू किया जाएगा.
  • सभी कैदियों की अदला-बदली और पीड़ितों की सहायता.
  • समझौते के बाद जल्द से जल्द चुनाव.
  • सभी पक्षों की सहमति पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम.