New Year Resolution: 2026 में ये 5 आदतें सुधार देंगी आपकी वित्तीय सेहत, कर्ज मुक्त होंगे आप, बना सकते हैं बड़ा कॉर्पस!
2025 का साल खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. नया साल आते ही लोग बड़े-बड़े रिजॉल्यूशन लेते हैं, लेकिन ज्यादातर जनवरी के बाद ही टूट जाते हैं. इस बार 2026 में अपने आप से 5 आसान वादे करें, जो पूरे साल चले. ये आदतें आपकी फाइनेंशियल लाइफ को बिना ज्यादा मेहनत के मजबूत बनाएंगे.
2026 Financial Resolution: 2025 का साल खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. जैसे ही नया साल आएगा, लोग न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने लगेंगे. रिजॉल्यूशन मतलब खुद से किया हुआ एक वादा, जो नए साल में पूरा करने की ठान ली जाती है. कुछ वादे अपनी आदतों के बारे में होते हैं, जैसे मैं शराब छोड़ दूंगा. कुछ करियर से जुड़े होते हैं, जैसे इस साल के अंत तक अपनी सैलरी को इतना बढ़ा लूंगा, नये टूल्स सीखूंगा या ज्यादा किताबें पढ़ूंगा. और कुछ वादे पैसे और खाते-बही से जुड़े होते हैं. इन्हें ही फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन कहते हैं. ज्यादातर लोग जनवरी में बड़े-बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य लेते हैं, लेकिन फरवरी तक वे टूट जाते हैं. यहां 6 ऐसे रिजॉल्यूशन हैं जो आप नए साल में आसानी से अपना सकते हैं.
Auto-Pay से करें दोस्ती
सैलरी आते ही बचत या इनवेस्टमेंट को ऑटोमेटिक कर दें. कम से कम एक फाइनेंशियल डिसीजन को सैलरी डे पर ही ऑटो-पे सेट करें. पहले इनवेस्टमेंट, फिर खर्चा करें. सैलरी बढ़ने पर ज्यादातर हिस्सा लाइफस्टाइल अपग्रेड करने के बजाय इनवेस्टमेंट में डालें. इससे पैसा खुद-ब-खुद सेव होता चला जाता है.
इमरजेंसी फंड बनाएं
अचानक खर्चे के लिए 3 महीने का खर्चा रखें. 6-12 महीने का इंतजार न करें, 3 महीने का रियलिस्टिक बफर बनाएं. इमरजेंसी फंड होने से लॉन्ग-टर्म इनवेस्टमेंट जैसे SIP, FD बेचना ना पड़े और महंगे लोन से बचे रहेंगे. यह आपकी प्रोटेक्शन वॉल की तरह काम करेगा .
खर्चे पर बॉउंड्री लगाएं
आप हर दिन कुछ खर्चें ऐसे कर रहे होंगे जो नहीं करने से आपकी सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यानी डिस्क्रेशनरी खर्चे जैसे फूड डिलीवरी, सब्सक्रिप्शन, इंपल्स बाइ पर बॉउंड्री लगाएं. कहा जाता है कि बचत ही भविष्य की पूंजी है. छोटे-छोटे रोज के खर्चे बड़े खरीदारी से ज्यादा नुकसान करते हैं. खर्चे को तीन हिस्सों में बांटें जरूरी, डिस्क्रेशनरी और लग्जरी. हर कैटेगरी एक को फिक्स्ड अमाउंट दें.
लाइफ को दें सेफ्टी
जनवरी में टर्म लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस चेक करें. कई पॉलिसी पुरानी हो चुकी हैं. AI के जमाने में अपस्किलिंग को फाइनेंशियल गोल बनाएं, ताकि फ्यूचर इनकम सुरक्षित रहे.
पोर्टफोलियो साफ रखें
पोर्टफोलियो को बैलेंस करो, ज्यादा बढ़े एसेट्स को काटकर कम वाले में डालो. पहले हाई इंटरेस्ट वाले लोन खत्म करो, फिर रिटर्न के पीछे भागना. ट्रेंड वाले निवेश से दूर रहें. इससे पोर्टफोलियो स्थिर और मजबूत रहता है.
Latest Stories
अभी तीन घंटे में क्लियर नहीं होगा आपका चेक, RBI ने बढ़ाई डेडलाइन; जनवरी 2026 से मिलनी थी सुविधा
CBDT ने शुरू किया NUDGE कैंपेन, SMS-ईमेल आ रहे हैं तो तुरंत सुधारें ये गलतियां; 31 दिसंबर तक मौका
CIBIL स्कोर तय करेगा कितना सस्ता मिलेगा होम लोन, LIC Housing Finance की ब्याज कटौती का असर; देखें चार्ट
