आज कितने के मिल रहे हैं सोना- चांदी, खरीदने से पहले जान लें रिटर्न का पूरा हिसाब
देश में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोना प्रति दस ग्राम 138500 रुपये और चांदी प्रति किलो 223740 पर बनी हुई है. हालांकि लंबे समय में दोनों धातुओं ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
Gold Price Today: देश में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. गुरुवार सुबह जारी ताजा रेट के मुताबिक सोना और चांदी दोनों अपने पिछले स्तर पर टिके हुए हैं. हालांकि लंबे समय की बात करें तो इनकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. बीते एक साल में सोना और चांदी दोनों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान भी कीमती धातुओं को सपोर्ट कर रहे हैं.

आज कितना है सोने का भाव
आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 138500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. 1 ग्राम सोने की कीमत 13850 रुपये है. वहीं 22 कैरेट सोना 1,26,998 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज सोने की कीमतों में किसी तरह का उतार चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया है.
चांदी के रेट में भी स्थिरता
आज देश में चांदी का भाव 223740 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है. एक ग्राम चांदी की कीमत 224 रुपये है. बाजार में आज चांदी के दाम भी बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं. निवेशक फिलहाल अगले बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं.
एक हफ्ते और एक महीने में कितना बदला भाव
अगर एक हफ्ते की बात करें तो सोने की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. वहीं एक महीने में सोना करीब 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है. चांदी ने भी एक हफ्ते में करीब 10 प्रतिशत और एक महीने में 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है. इससे साफ है कि हाल के महीनों में कीमती धातुओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- रूसी तेल की खरीद पर RIL की वापसी, प्रतिबंध की खबरों से टूटा था शेयर, अब शुक्रवार को रहेगा बाजार की नजर में
एक साल में सोना चांदी ने कितना रिटर्न दिया
पिछले एक साल में सोने की कीमतों में करीब 81 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं चांदी ने निवेशकों को करीब 150 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर में उतार चढ़ाव ने कीमती धातुओं की मांग को बढ़ाया है.
MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोना हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि चांदी में मामूली कमजोरी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी के दाम में मजबूती बनी हुई है. वैश्विक संकेतों का असर आगे भी घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है.
Latest Stories
रूसी तेल की खरीद पर RIL की वापसी, प्रतिबंध की खबरों से टूटा था शेयर, अब शुक्रवार को रहेगा बाजार की नजर में
इंपोर्ट चेक आसान बनाने के लिए सुधारों का ऐलान, अमेरिका के साथ ट्रेड डील से पहले भारत ने उठाया बड़ा कदम
RBI ने इन 3 बैंकों को घोषित किया सबसे सेफ, कभी नहीं डूबेगा पैसा, किसमें है आपका खाता
