2025 में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का हीरो बना RBL Bank, शेयर ने दिया 100% रिटर्न; क्या आपकी नजर पड़ी?
साल 2025 भारत के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के लिए मजबूत वापसी का साल रहा. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में तेजी के बीच RBL Bank का शेयर सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरा. 2024 की भारी गिरावट के बाद बैंक ने शानदार टर्नअराउंड किया और करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया.
RBL Bank share price: भारत के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के लिए साल 2025 एक मजबूत वापसी का साल साबित हुआ है. 2024 में सुस्त प्रदर्शन के बाद 2025 में निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने करीब 16 फीसदी की तेजी दर्ज की, जो 2022 के बाद इसका सबसे बड़ा सालाना उछाल रहा. इस पूरे सेक्टरल रैली में जिस स्टॉक ने सबसे ज्यादा चौंकाया, वह RBL Bank रहा. इस प्राइवेट बैंक के शेयर ने साल 2025 में करीब 100 फीसदी की तेजी दर्ज की और अपने सभी प्राइवेट बैंकिंग पीयर्स को पीछे छोड़ दिया है.
2024 की गिरावट के बाद 2025 में जोरदार टर्नअराउंड
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024, RBL Bank के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा था. कमजोर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और एसेट क्वालिटी को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते बैंक के शेयर में करीब 43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसी वजह से कई निवेशकों ने स्टॉक से दूरी बना ली थी. हालांकि, 2025 की शुरुआत में ही धीरे-धीरे माहौल बदलता नजर आया.
जनवरी और फरवरी 2025 में शेयर भले ही सीमित दायरे में कारोबार करता रहा, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार मजबूती देखने को मिली. साल के मध्य से रफ्तार पकड़ते हुए RBL Bank का शेयर मल्टी-ईयर हाई के स्तर को पार कर गया और साल के अंत तक करीब 100 फीसदी का शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा. यह बैंक के 2016 में लिस्ट होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सालाना उछाल माना जा रहा है.
एसेट क्वालिटी में सुधार बना रैली का मजबूत आधार
RBL Bank के शेयर में आई इस जबरदस्त तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण बैंक की फाइनेंशियल पोजिशन में आया सुधार रहा. हालिया तिमाहियों में बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई, नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स पर नियंत्रण देखने को मिला और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में स्थिरता आई. इन संकेतों ने निवेशकों के भरोसे को मजबूती दी और स्टॉक में दोबारा खरीदारी शुरू हुई.
Emirates NBD की एंट्री से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
RBL Bank के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर मिडिल ईस्ट की दिग्गज बैंकिंग कंपनी Emirates NBD का निवेश प्रस्ताव रहा. Emirates NBD ने करीब 26,850 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए RBL Bank में कंट्रोलिंग स्टेक लेने की योजना का ऐलान किया. यह भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट माना जा रहा है.
प्रस्तावित डील के तहत प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 60 फीसदी तक हिस्सेदारी ली जाएगी. इसके साथ ही सेबी के टेकओवर रेगुलेशंस के तहत पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए 26 फीसदी तक का मैंडेटरी ओपन ऑफर भी लाया जाएगा. इस ऐलान के बाद RBL Bank के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
कैसा है शेयर का हाल
RBL Bank का शेयर सोमवार को 1.73 फीसदी बढ़कर 320.75 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसमें 5.82 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जबकि बीते एक महीने में शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में RBL Bank के शेयर ने 95.71 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल में 5412% तक रिटर्न, कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट मिल रहा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.