रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद इस स्टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी को मिले ₹791.54 करोड़ के 2 नए ऑर्डर
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयर NCC लिमिटेड को दो नए ऑर्डर मिले हैं. इससे आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में भी इजाफा हुआ है.
NCC Limited share price: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Limited ने जुलाई 2025 को एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. कंपनी को ₹791.54 करोड़ के दो नए ऑर्डर मिले हैं. इससे पहले भी जुलाई में कंपनी को ठेका मिला था. ये कंपनी दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नए ऑर्डर में ₹461.39 करोड़ बिल्डिंग डिवीजन और ₹330.15 करोड़ इलेक्ट्रिकल डिवीजन के लिए हैं. 31 मार्च 2025 तक NCC का ऑर्डर बुक ₹71,568 करोड़ का है. एनसीसी लिमिटेड का मार्केट कैप ₹13,000 करोड़ से ज्यादा का है.
रेखा झुनझुनवाला की कितनी है हिस्सेदारी?
ट्रेंडलाइन के मुताबिक इस कंपनी में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की जून 2025 तक 12.48% हिस्सेदारी है. यानी उनके पास इसके 78,333,266 शेयर है, जिसकी वैल्यू 1,702.9 करोड़ रुपये है.
शेयरों का प्रदर्शन
एनसीसी के शेयर 1 अगस्त को गिरावट के साथ 215 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 3 साल में इसने 263 फीसदी और 5 साल में 650% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
1978 में स्थापित NCC Limited देश की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार है, ये EPC कॉन्ट्रैक्ट्स और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत BOT प्रोजेक्ट्स का काम करती है. सड़कें, भवन, सिंचाई, जल और पर्यावरण प्रोजेक्ट्स, इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेटल-माइनिंग और रेलवे नेटवर्क जैसे कई क्षेत्रों में कंपनी का दबदबा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.