SEBI नोटिस का दिया जवाब और फिर कोई नहीं रोक पाया शेयर की रफ्तार, RPower ने दिखाया 14% का दम

रिलायंस पावर के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसने बाजार के रुझान को चौंका दिया. भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने इस शेयर को दिनभर चर्चा में रखा. आखिर क्या वजह रही इस अचानक उछाल की, जानिए पूरी कहानी…

रिलायंस पावर शेयर में उछाल. Image Credit: AI

रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को मजबूत खरीदारी के बीच कंपनी का शेयर 14 फीसदी तक चढ़कर 50.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह तेजी ऐसे वक्त में आई है जब हाल ही में कंपनी का नाम SEBI के एक नोटिस में सामने आया था, लेकिन कंपनी ने इस पर साफ सफाई भी दी है.

मजबूत वॉल्यूम के सहारे आई तेजी

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस पावर के शेयरों में भारी मात्रा में लेनदेन हुआ. करीब 6 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि बीते एक हफ्ते और एक महीने का औसत कारोबार करीब 2 करोड़ शेयरों का रहा है. इतनी बड़ी मात्रा में खरीदारी ने शेयर को ऊपर चढ़ा दिया और निवेशकों की ओर से जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

SEBI नोटिस पर कंपनी का स्पष्टीकरण

हफ्ते की शुरुआत में सेबी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की CLE प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी को लेकर रिलायंस पावर को नोटिस जारी किया था. हालांकि कंपनी ने साफ कहा कि उसका CLE प्राइवेट लिमिटेड से कोई भी लेना-देना नहीं है और वह इस मामले में कानूनी सलाह के मुताबिक जरूरी कदम उठाएगी. कंपनी ने बयान में कहा, “रिलायंस पावर का CLE प्राइवेट लिमिटेड में जीरो एक्सपोजर है.”

यह भी पढ़ें: नवंबर में आएगा Groww का IPO, 7000 हजार करोड़ जुटाने का है टारगेट, सत्या नडेला भी करेंगे कमाई!

शेयर परफॉर्मेंस और रिटर्न्स

हाल के महीनों में रिलायंस पावर के शेयर ने उतार-चढ़ाव देखे हैं. बीते एक महीने में शेयर 3 फीसदी ऊपर गया है, लेकिन तीन महीनों में इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आई. पिछले छह महीनों में यह 24 फीसदी चढ़ा है और इस साल अब तक इसमें करीब 8% का रिटर्न मिला है. वहीं, दो साल में निवेशकों को 171 फीसदी और पांच साल में करीब 1,642 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. सुबह 10:25 बजे बीएसई पर यह शेयर 48.29 रुपये पर 8.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.