‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने दी मैसिव क्रैश की चेतावनी, कहा- डूबेंगे लाखों डॉलर, निवेशकों को बताया बचाव का तरीका
रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी शेयर बाजार में बड़े क्रैश की शुरुआत हो चुकी है जिससे लाखों डॉलर डूबने वाले हैं. उन्होंने निवेशकों को सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे हार्ड एसेट्स में निवेश करने की सलाह दी है ताकि नुकसान से बचा जा सके.
‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर वैश्विक निवेशकों को चेतावनी दी है कि अमेरिकी शेयर बाजार में मैसिव क्रैश (बहुत बड़ी गिरावट) की शुरुआत हो गई है जिससे लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे सोना, चांदी और क्रिप्टोकरेंसी जैसे ठोस निवेश विकल्पों की ओर रुख करें. उनकी इस चेतावनी पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.
कियोसाकी ने लिखा -“Millions will be wiped out”
रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “मैसिव क्रैश की शुरुआत: लाखों डॉलर डूबने वाले हैं. खुद की रक्षा करें. ‘Silver, gold, Bitcoin और Ethereum आपको बचाएंगे. अपना ध्यान रखें.” उन्होंने आगाह किया है कि निवेशकों को अपनी संपत्ति ठोस और डिजिटल एसेट्स में सुरक्षित करना चाहिए.
निवेशक कर रहे हैं सोना-चांदी में भरोसा
कियोसाकी ने कहा कि सोना और चांदी लंबे समय से सुरक्षित निवेश (Safe-Haven Metals) के रूप में माने जाते हैं, जो आर्थिक मंदी के समय सुरक्षा कवच का काम करते हैं. हालांकि हाल के सप्ताहों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और वैश्विक जोखिम लेने की प्रवृत्ति में सुधार के चलते इन दोनों धातुओं की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई है.
वहीं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी कमजोरी आई है. बिटकॉइन (Bitcoin) इस महीने करीब 5 प्रतिशत गिरा है और अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई $1,26,000 से गिरकर $1,04,782 तक पहुंच गया है. एथेरियम (Ethereum) और अन्य टोकन भी निवेशकों की कमजोर भावना से प्रभावित हुए हैं.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
कई लोगों ने कियोसाकी के इस ‘डर’ को वाजिब बताया है. कई यूजर्स ने कहा कि फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में हालिया कटौती पहले हुए बाजार क्रैश जैसी दिख रही है. एक यूजर ने लिखा, “रेट कट्स 2000, 2007 और 2020 में भी हुए थे. तब बाजार क्रमशः 49%, 56% और 35% तक गिरे थे. यह डर नहीं, इतिहास खुद को दोहरा रहा है.”
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘2008 याद है? तब एक्सपर्ट्स कह रहे थे सब ठीक है, लेकिन लाखों लोगों के घर चले गए. अब अमेरिका पर 35 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और पैसा छपना जारी है. यह बबल कभी भी फट सकता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “मार्केट गिरते नहीं, घूमते हैं. सोना और चांदी ठीक हैं, लेकिन बिटकॉइन सुरक्षा नहीं, विकास का प्रतीक है.”
पहले भी गिरावट की भविष्यवाणी कर चुके हैं कियोसाकी
कियोसाकी पहले भी कई बार बाजार में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी कर चुके हैं. चाहे वो कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान हो या 2022 के महंगाई संकट (Inflation Crisis) के समय. उन्होंने दावा किया था कि “दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश (Biggest Crash in World History)” जल्द आने वाला है.
Latest Stories
Market Outlook 3 Nov: निफ्टी का सपोर्ट और ब्रेड्थ कमजोर, 20-DEMA का सहारा; क्या है एक्सपर्ट की राय?
D-Mart के राधाकिशन दमानी ने Lenskart-Eternal समेत इन कंपनियों में लगा रखा है ₹1,85,914 करोड़, देखें पूरा पोर्टफोलियो
NSDL और 2 अन्य शेयरों का लॉक-इन पीरियड सोमवार को होगा खत्म, फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, जानें डिटेल्स
