क्या होता है राइट्स इश्यू? शेयरधारकों को इससे कैसे मिलता है फायदा
राइट्स इश्यू क्या है? कंपनिया इसे क्यों लाती हैं और इसके निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

क्या आपने भी पहले कभी राइट्स इश्यू के बारे में सुना है? राइट्स इश्यू क्या है? कंपनिया इसे क्यों लाती हैं और इसके निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
क्या होता है राइट्स इश्यू?
शेयर बाजार में कंपनियां जब नए शेयर जारी करती हैं, तो अक्सर राइट्स इश्यू का तरीका अपनाती हैं. इसका मतलब होता है कि कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर खरीदने का मौका देती हैं. यह मौजूदा शेयरधारक कुछ विशेष अवधि के भीतर एक निश्चित अनुपात के अनुसार नए शेयर खरीद सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर, अगर कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:2 का अनुपात तय किया है, तो इसका मतलब है कि अगर आपके पास कंपनी के 2 शेयर हैं, तो आप 1 अतिरिक्त शेयर खरीद सकते हैं.
राइट्स इश्यू क्यों जारी किया जाता है?
पूंजी जुटाना: कंपनियां नए शेयर जारी करके पैसे इकट्ठा करती हैं. इस पैसे का उपयोग वे अपने कारोबार को बढ़ाने, नए प्रोजेक्ट्स पर खर्च करने या किसी अन्य कंपनी को खरीदने में कर सकती हैं.
कर्ज चुकाना: कुछ कंपनियां कर्ज चुकाने के लिए भी राइट्स इश्यू का सहारा लेती हैं.
शेयर पर असर
इक्विटी बढ़ती है: राइट्स इश्यू से कंपनी का इक्विटी बेस बढ़ जाता है, यानी कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है.
लिक्विडिटी बढ़ती है: शेयरों की संख्या बढ़ने से स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी (सहजता से खरीदने और
बेचने की सुविधा) बढ़ जाती है.
मालिकाना हक पर असर नहीं: मौजूदा शेयरधारकों के शेयरों की संख्या और उनके अधिकार वैसे ही रहते हैं, जैसे पहले थे. मतलब, शेयरों की संख्या बढ़ने के बावजूद उनके हिस्से में कोई बदलाव नहीं होता.
डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
राइट्स इश्यू के तहत, कंपनियां नए शेयर को डिस्काउंट पर बेचती हैं. इसका मतलब है कि शेयरधारक कम कीमत में नए शेयर खरीद सकते हैं.
आइए इसे उदाहरण से समझते हैं,
अगर किसी कंपनी के शेयर की वर्तमान कीमत 100 रुपए है और कंपनी राइट्स इश्यू के तहत 10 फीसदी का डिस्काउंट देती है, तो शेयरधारक 90 रुपए प्रति शेयर की दर से नए शेयर खरीद सकते हैं. इस तरह से राइट्स इश्यू मौजूदा शेयरधारकों को कम कीमत में नए शेयर खरीदने का मौका देता है, और कंपनी को नई पूंजी जुटाने में मदद करता है.
Latest Stories

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

Britannia से लेकर IOC तक… इन 8 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते होंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों को इन 5 कंपनियों पर अटूट भरोसा, 5 साल में दिया 1756% का रिटर्न; इनमें से 2 हैं मल्टीबैगर
