सोलर सेक्टर का राइजिंग स्टार! शानदार नतीजों के बाद शेयर ने पकड़ी स्पीड, भाव 50 से कम
पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 10.62 प्रतिशत गिरा, जबकि पिछले तीन महीने में 6.55 प्रतिशत ऊपर रहा. पिछले एक साल में स्टॉक में हल्की गिरावट हुई है, लेकिन 52 वीक लो से अभी भी 34.86 प्रतिशत ऊपर है. सबसे खास बात स्टॉक ने पिछले पांच साल में 4100 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.
रियल एस्टेट और सोलर सेक्टर की कंपनी RDB Infrastructure and Power Ltd एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने H1FY26 और Q2 के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं. रियल एस्टेट और सोलर EPC प्रोजेक्ट्स में मजबूत उपस्थिति के साथ यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर लगातार बना हुआ है. खास बात यह है कि स्टॉक ने पिछले पांच साल में करीब 4100 प्रतिशत की शानदार रैली दी है.
कंपनी का कारोबार और पहचान
1981 में स्थापित RDB Infrastructure and Power Ltd भारत की जानी-मानी रियल एस्टेट और सोलर सर्विसेज कंपनी है. कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में कंपनी की मजबूत मौजूदगी है. कंपनी का पोर्टफोलियो हाई-राइज अपार्टमेंट्स, इंटिग्रेटेड टाउनशिप, कमर्शियल ऑफिस स्पेस और शॉपिंग मॉल जैसे प्रोजेक्ट्स में फैला है. कंपनी हाल के वर्षों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर फोकस करके सोलर EPC सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार कर रही है.
Q1FY26 और H1FY26 वित्तीय नतीजे
कंपनी ने तिमाही और हाफ ईयर के वित्तीय नतीजे पेश किए. Q1FY26 में कंपनी ने 18.50 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 3.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं, H1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 86.05 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 5.77 करोड़ रुपये रहा.
इक्विटी अलॉटमेंट और कैपिटल में बढ़ोतरी
कंपनी ने हाल ही में 10 लाख इक्विटी शेयर नॉन-प्रमोटर अलॉटी Ami Jasmine Shah को जारी किये हैं. यह अलॉटमेंट वारंट कन्वर्जन के आधार पर किया गया, जिसके तहत कंपनी को 3,03,75,000 रुपये का बैलेंस अमाउंट प्राप्त हुआ. इसके बाद कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल बढ़कर 20,38,84,000 रुपये हो गयी है, और नये जारी शेयर मौजूदा इक्विटी के समान रैंक करेंगे.
बड़ा EPC कॉन्ट्रैक्ट
सोलर सेक्टर में कंपनी को एक और बड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने NRG Renewable Resources Pvt Ltd के साथ MOU साइन कर 51 MW/AC (65 MW/DC) सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल किया है, जिसकी कुल वैल्यू 277 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नागपुर के पास 6 साइट्स पर स्थापित होगा. इसके अलावा, कंपनी ने Stargen Power के साथ पहले से जारी EPC MOU में संशोधन करते हुए कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू को 225 करोड़ से बढ़ाकर 276 करोड़ रुपये कर दिया है. यह अपडेट कंपनी के सोलर EPC कारोबार में ग्रोथ को और बढ़ावा देगा.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर पर प्रमोटर लट्टू! फिर से खरीदे लाखों शेयर, भाव ₹40 से कम; 22 राज्यों में फैला कंपनी का धंधा
स्टॉक परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन
कंपनी के मजबूत अपडेट्स के बीच आज स्टॉक 47.2 रुपये पर 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 10.62 प्रतिशत गिरा, जबकि पिछले तीन महीने में 6.55 प्रतिशत ऊपर रहा. पिछले एक साल में स्टॉक में हल्की गिरावट हुई है, लेकिन 52 वीक लो से अभी भी 34.86 प्रतिशत ऊपर है. सबसे खास बात स्टॉक ने पिछले पांच साल में 4100 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 932.83 करोड़ रुपये, PE रेश्यो 107.8 और PB रेश्यो 21.92 है.
इसे भी पढ़ें- नेट प्रॉफिट का बाजीगर! तिमाही नतीजों के बाद फोकस में शेयर, म्यूचुअल फंड ने भी लगाया तगड़ा दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. 50