टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा,  RSI 30 से नीचे, बिकवाली के बाद इन शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक!

आम तौर पर RSI 70 के ऊपर होने पर स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है, यानी कीमतों में तेज बढ़त के बाद गिरावट आने की सम्भावना रहती है. वहीं RSI 30 से नीचे हो तो स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है. यह काफी लोकप्रिय इंडिकेटर है, इसका यूज ट्रेडर, ट्रेंड्स को जानने के लिए करते हैं.

RSI ट्रेंडिंग अप के साथ बुलिश मोमेंटम Image Credit: Money 9 Live

शेयर बाजार में मोमेंटम को समझने के लिए RSI यानी Relative Strength Index एक बेहद लोकप्रिय इंडिकेटर है. यह 0 से 100 के बीच चलता है. कीमतों की तेजी–सुस्ती की रफ्तार को मापता है. आम तौर पर RSI 70 के ऊपर होने पर स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है, यानी कीमतों में तेज बढ़त के बाद गिरावट आने की सम्भावना रहती है. वहीं RSI 30 से नीचे हो तो स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है. आइए ऐसे 5 स्टॉक्स को जानते हैं, जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

Orient Cement

सोर्स-TradingView

Polyplex Corporation

सोर्स-TradingView

Jai Balaji Industries

सोर्स-TradingView

Shakti Pumps

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.