Fujiyama के शेयरों ने दिया झटका, 4.21% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों के डुबोए पैसे
Fujiyama Power Systems IPO की आज यानी 20 नवंबर को मार्केट में एंट्री हुई. इसने पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डूबो दिए. ये 4 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी गिरता नजर आया था. वहीं सब्सक्रिप्शन भी खास नहीं था.
IPO Listing: Fujiyama Power Systems के मार्केट डेब्यू का इंतजार खत्म हो गया है. इसके शेयर आज यानी 20 नवंबर को मार्केट में लिस्ट हुए. मगर लिस्टिंग के साथ ही इसने निवेशकों को झटका दिया. इसके शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए, जिससे इसमें पैसा लगाने वालों के रुपये डूब गए. Fujiyama Power Systems के शेयर NSE पर ₹220 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुआ, जो उसके इश्यू प्राइस ₹228 से 3.51% कम है. वहीं, BSE पर यह 4.21% डिस्काउंट के साथ ₹218.40 पर लिस्ट हुए.
कितना हुआ नुकसान?
Fujiyama Power Systems के शेयरों ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का नुकसान करा दिया. इसके एक लॉट में 65 शेयर थे. जिसके लिए ₹14,820 का निवेश जरूरी था. चूंकि इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 228 रुपये से 4.21% डिस्काउंट के साथ ₹218.40 पर लिस्ट हुए. ऐसे में एक लॉट पर 650 रुपये का नुकसान हुआ.
सब्सक्रिप्शन था फ्लॉप
Fujiyama Power Systems IPO का सब्सक्रिप्शन अच्छा नहीं था. पूरे आईपीओ को कुल 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन भी मिल पाया था. जिसमें QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने 5.24 गुना हिस्सेदारी दिखाकर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया था. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी 1.05 गुना रही, जबकि NII (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) की हिस्सेदारी 0.92 गुना रही. कुल आवेदन संख्या 1,44,965 रही.
GMP भी लुढ़का
Fujiyamaआईपीओ के सब्सक्रिप्शन के अलावा इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी गिरता नजर आया . इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP 20 नवंबर को 0.5% दर्ज किगया है, जो दर्शाता है कि लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत फ्लैट या करीब-करीब स्थिर रहने की उम्मीद है. बता दें इसका जीएमपी 18 नवंबर को 3 रुपये था, जो अब गिरकर 1 रुपये से भी कम पर आ गया है.
IPO डिटेल्स
Fujiyama Power Systems का IPO कुल 828 करोड़ रुपये का था, जिसमें 2.63 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपये थी. वहीं 1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल था, जिसकी कीमत 228 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: ये 2 मल्टीबैगर कंपनियां दे रही डिविडेंड का तोहफा, आज है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 4109% तक रिटर्न
कंपनी का कामकाज
कंपनी रूफटॉप सोलर इकोसिस्टम के लिए ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोल्यूशंस बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. इनके प्रोडक्ट्स में सोलर इन्वर्टर्स, पैनल्स, लिथियम-आयन और ट्यूबुलर बैटरियां, साथ ही कई पावर मैनेजमेंट यूनिट्स शामिल हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में कंपनी ने जबरदस्त विकास किया है, जहां उसका रेवेन्यू 67% बढ़कर ₹1,550.09 करोड़ हो गया और नेट प्रॉफिट 245% बढ़कर ₹156.34 करोड़ तक पहुंच गया. EBITDA भी दोगुना से अधिक होकर ₹248.52 करोड़ हो गया, जो ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और प्रोडक्ट एक्सपैंशन का नतीजा है.