ये 2 मल्टीबैगर कंपनियां दे रही डिविडेंड का तोहफा, आज है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 4109% तक रिटर्न
दो मल्टीबैगर कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर यानी आज तय की गई है. इस घोषणा से कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली. तो कितना मिलेगा डिविडेंड का फायदा और क्या है शेयरों का हाल, चेक करें डिटेल.
Interim dividend record date: बाजार में आज का दिन छोटे शेयरों के निवेशकों के लिए खास है. दो दमदार स्मॉल-कैप मल्टीबैगर कंपनियां POCL Enterprises Ltd और Talbros Automotive Components Ltd निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दे रही हैं. इसके लिए 20 नवंबर, गुरुवार को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना गया है. ऐसे में इस तारीख से पहले तक कंपनियों के शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
POCL Enterprises Ltd
कंपनी के बोर्ड ने FY26 के लिए 0.40 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का तय किया है. POCL Enterprises Ltd 27 अगस्त 2015 से अब तक कुल 6 डिविडेंड घोषित किए हैं. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने कुल ₹1.10 प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड दिया है. मौजूदा शेयर प्राइस के आधार पर इसका डिविडेंड यील्ड करीब 0.57% है. POCL मेटैलिक ऑक्साइड्स (जिंक और लेड ऑक्साइड), जिंक और लेड मेटल्स, और PVC स्टेबलाइजर्स बनाने का काम करती है.
दिया तगड़ा रिटर्न
चेन्नई की यह स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी पिछले पांच साल में शेयर मार्केट की स्टार परफॉर्मर रही है. ये स्टॉक साल 2020 में 4.77 रुपये था, जो अब उछलकर 203 रुपये तक पहुंच चुका है. इसने 5 साल में लगभग 4,109% का धमाकेदार रिटर्न दिया. हालांकि हाल में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और पिछले 11 में से 8 सत्रों में शेयर फिसला है. इसकी वर्तमान कीमत 193.65 रुपये है.
Talbros Automotive Components
ऑटो एंसिलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Talbros ने भी निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 3 सितंबर 2001 से अब तक कुल 31 बार डिविडेंड दिए हैं. इस बार कंपनी 0.20 प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने ₹0.90 प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड दिया है. मौजूदा शेयर प्राइस ₹281.65 के आधार पर Talbros Automotive Components Ltd का डिविडेंड यील्ड 0.32% है.
यह भी पढ़ें: 18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न
स्टॉक का रहा दमदार प्रदर्शन
Talbros Automotive के शेयरों की वर्तमान कीमत 281.65 रुपये है. इसने भी 5 साल में 871 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक 31.04 रुपये से बढ़कर 278.05 रुपये तक पहुंच चुका है. इसका 52 वीक हाई 352.10 रुपये और 52 वीक लो 200.05 रुपये है.
नई वेंचर को मंजूरी
कंपनी ने विस्तार के लिए Lohum Cleantech Private Limited के साथ एक नई जॉइंट वेंचर को मंजूरी दी है. यह JV रिकवर्ड कार्बन ब्लैक (rCB) और डिवल्कनाइज्ड रबर बनाने पर केंद्रित होगा, जो सर्कुलर इकॉनमी की दिशा में टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कदम माना जा रहा है. इस वेंचर में Talbros की हिस्सेदारी 49% रहेगी. Talbros वर्तमान में गैस्केट्स और फोर्जिंग्स की प्रमुख निर्माता है और बड़े OEM को सप्लाई करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Fujiyama के शेयरों ने दिया झटका, 4.21% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों के डुबोए पैसे
टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, RSI 30 से नीचे, बिकवाली के बाद इन शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक!
बाजार में तेजी, निफ्टी 26100 के करीब, मेटल शेयर चढ़े; LOI के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में रैली
