बाजार में तेजी, निफ्टी 26100 के करीब, मेटल शेयर चढ़े; LOI के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में रैली
गुरुवार को बाजार तेजी के साथ खुला. इसके पहले बुधवार को भी बाजार में शानदारि तेजी रही थी. बाजार में ब्रॉडली खरीदारी दिखी, जिसमें 1447 शेयर बढ़त, 734 शेयर गिरावट और 171 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि ICICI बैंक और मारुति सुज़ुकी दबाव में दिखे.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने 20 नवंबर को तेजी के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122.68 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 85,309.15 पर खुला, जबकि निफ्टी 38.60 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26,091.25 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा. बाजार में ब्रॉडली खरीदारी दिखी, जिसमें 1447 शेयर बढ़त, 734 शेयर गिरावट और 171 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को प्रमुख गेनर्स रहे, जबकि ICICI बैंक और मारुति सुज़ुकी दबाव में दिखे. अगर सेक्टोरल इंंडेक्स की बात करें तो मेटल और FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली.
अडानी एंटरप्राइजेज में तेजी
आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 2,455 रुपये के भाव पर चले गए. इसकी वजह है कि अडानी एंटरप्राइजेज को 19 नवंबर को जेपी एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के अधिग्रहण के लिए रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल की ओर से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ है.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियन मार्केट में रैली ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 82 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 1722 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 97 अंकों की बढ़त रही.
- ताइवान के बाजार में 779 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- 45% भागेगा मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! कर्ज लगभग जीरो, इंटरनेशनल बिजनेस 5 गुना बढ़ा
बुधवार को कैसा रहा था बाजार?
शेयर बाजार में 19 नवंबर को मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स 513 अंक चढ़कर 85,186 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 142 अंकों की बढ़त के साथ 26,052 के स्तर पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर बढ़त में रहे और 10 शेयरों में दबाव दिखा. आज आईटी और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जबकि फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- 1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Fujiyama के शेयरों ने दिया झटका, 4.21% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों के डुबोए पैसे
टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, RSI 30 से नीचे, बिकवाली के बाद इन शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक!
ये 2 मल्टीबैगर कंपनियां दे रही डिविडेंड का तोहफा, आज है रिकॉर्ड डेट, 5 साल में दिया 4109% तक रिटर्न
