Gold Rate today: मजबूत डॉलर ने सोने की चमक की फीकी, चांदी में हल्‍की बढ़त, जानें आपके शहर में क्‍या है रेट

सोने में बनी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 20 नवंबर को इसमें हल्‍की गिरावट देखने काे मिली. वहीं चांदी भी मामूली रूप से बढ़ी है. डॉलर इंडेक्‍स के मजबूत होने पर कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ रहा है. तो आज कितने हो एक सोने और चांदी के दाम, यहां करें चेक.

गोल्ड-सिल्वर के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold and Silver price today: डॉलर इंडेक्‍स के मजबूत होने और रेट कट की उम्‍मीदों के कम होने की वजह से सोने पर दबाव बढ़ गया है. इसके चलते गुरुवार, 20 नवंबर को सोने के दाम में हल्‍की गिरावट देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू बुलियन मार्केट में सोने के दाम लुढ़क गए. वहीं चांदी में मामूली तेजी देखने को मिली.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना आज सुबह 9:14 बजे 0.28 फीसदी लुढ़ककर 122,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. इसमें 341 रुपये की गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी 0.21 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 155,438 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. ये आज 331 रुपये महंगी हुई है.

100 के पार हुआ डॉलर

ग्लोबल मार्केट में गुरुवार, 20 नवंबर को सोने के दाम डॉलर इंडेक्स 100 के पार पहुंच गया है, जिसक वजह से भी इंटरनेशल लेवल पर सोने में गिरावट देखने को मिली. स्‍पॉट गोल्‍ड आज 0.1% गिरकर 4,077.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.2% की गिरावट के साथ 4,075.80 डॉलर प्रति औंस पर थे. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी तेजी देखने को मिली. बता दें डॉलर इंडेक्स दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सोना महंगा हो गया है.

वहीं Fed की अक्टूबर मीटिंग की मिनट्स में दिखाया गया कि उसने ब्याज दरें घटा हैं,, लेकिन नीति निर्माताओं ने चेताया कि ऐसा करने से महंगाई बढ़ने का खतरा और केंद्रीय बैंक पर जनता का भरोसा कम होने का डर है. अब निवेशकों की निगाहें यूएस जॉब डेटा पर है.

रिटेल में कहां पहुंचा सोना?

कैरेटलेन की वेसाइट पर 22 कैरेट गोल्‍ड के भाव 20 नवंबर को 11592 प्रति ग्राम दर्ज किया गया. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 20 नवंबर को 270 रुपये गिरकर 123,380 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, वहीं चांदी के रिटेल भाव 156,440 रुपये प्रति किलो रहे. चांदी रिटेल में आज 360 रुपये महंगी हुई.

Source: Bullions

शहरवार देखें सोने-चांदी की कीमत

शहर22 कैरट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरट सोना (₹/10 ग्राम)
बेंगलुरु₹ 1,13,450.00₹ 1,23,760.00
चेन्नई₹ 1,14,100.00₹ 1,24,470.00
दिल्ली₹ 1,13,620.00₹ 1,23,930.00
कोलकाता₹ 1,13,460.00₹ 1,23,770.00
मुंबई₹ 1,13,480.00₹ 1,23,790.00
पुणे₹ 1,13,500.00₹ 1,23,810.00