18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्‍टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न

रियल एस्‍टेट से जुड़ी और सड़क बनाने वाली कंपनी Hazoor Multi Projects Ltd को NHAI से बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. वहीं लॉन्‍ग टर्म में इसने 17000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट, कितने में हुई डील, चेक करें डिटेल्‍स.

Hazoor Multi Projects Ltd को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: money9 live

Mutibagger stock: शेयर बाजार में कई स्‍टॉक ऐसे होते हैं तो छोटे होने के बावजूद निवेशकों का ध्‍यान खींचते हैं. इन्‍हीं में से एक है Hazoor Multi Projects Ltd यानी HMPL. रियल एस्‍टेट से लेकर सड़क बनाने और ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में काम करने वाली ये छुटकू कंपनी आजकल खूब सुर्खियां बंटोर रही है. साल 2020 में ये स्‍टॉक महज 18 पैसे का था, वहीं अब ये 32 रुपये के पार चला गया है. अब कंपनी के हाथ एक और कामयाबी मिली है. इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI से बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके चलते बुधवार, 19 अक्‍टूबर को इसके शेयर रॉकेट की तरह उड़ते नजर आए.

बुधवार की सुबह शेयर BSE पर 28.56 रुपये पर फ्लैट ओपनिंग ली, लेकिन तुरंत फिसलकर 26.80 रुपये के नए लो पर पहुंच गया. इसके बाद दांव पलटा और जबरदस्त वॉल्यूम स्पोर्ट के साथ शेयर 4.69 गुना ज्यादा ट्रेड हुआ. इसी दौरान स्टॉक उछलकर 30.52 रुपये के हाई तक जा पहुंचा, जो पिछले क्लोजिंग से करीब 6.86% की बढ़त है.

क्‍या हुई डील?

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे NHAI से एक अहम प्रोजेक्ट मिला है. इसके तहत वह NH 548B के विजयपुर से संकेश्‍वर सेक्शन (Km 0/000 से Km 79/700) पर स्थित रामपुरा टोल प्‍लाजा (Km 23.300) पर यूजर फीस यानी टोल कलेक्शन का काम संभालेगी. इतना ही नहीं कंपनी को टोल प्लाजा के पास बने टॉयलेट ब्लॉक्स की देखरेख, मरम्मत और मेंटेनेंस का काम भी सौंपा गया है.

यह पूरा प्रोजेक्ट 13.87 करोड़ रुपये का है और इसे ई-टेंडरिंग के जरिए बोली के आधार पर दिया गया है. HMPL का कहना है कि यह ठेका उसके हाईवे मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशंस पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा.

नई कंपनी का प्‍लान

कंपनी ने हाल ही में पावर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए एक नई सब्सिडियरी भी बनाई है. यह कदम उस समय आया है जब कंपनी ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश में 500 MW का सोलर प्रोजेक्ट 2,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगाने की योजना घोषित की थी. इसके अलावा जनवरी में महाराष्ट्र के सोलापुर में 1.2 GW क्षमता वाले बड़े सोलर पार्क का भी ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: Sudeep Pharma IPO: GMP ने लगाई छलांग, ₹93 से ₹117 पहुंचा, पैसा लगाने से पहले जान लें कंपनी से जुड़े ये रिस्‍क

शेयरों का धांसू परफॉर्मेंस

Hazoor Multi Projects Ltd के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो अभी इसके भाव 31 रुपये से ज्‍यादा है. 5 साल में इसने 17000 फीसदी से ज्‍यादा का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 59.90 रुपये और 52 वीक लो 26.80 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.