इन 3 स्टॉक्स का RSI 30 से नीचे, आ सकती है रिकवरी, रडार पर रखें शेयर
आम तौर पर RSI 30 से नीचे होने पर स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है, यानी हाल के दिनों में उस पर ज्यादा बिकवाली का दबाव दिखा है. कई बार यह लेवल संभावित रिकवरी का संकेत देता है. इस इंडिकेटर का यूज निवेशक अक्सर ट्रे़ंड का पहचानने के लिए करते हैं.
शेयर बाजार में RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स किसी भी स्टॉक में खरीदी-बिक्री के दबाव को समझने का एक लोकप्रिय टेक्निकल इंडिकेटर है. आम तौर पर RSI 30 से नीचे होने पर स्टॉक ओवरसोल्ड माना जाता है, यानी हाल के दिनों में उस पर ज्यादा बिकवाली का दबाव दिखा है. कई बार यह लेवल संभावित रिकवरी का संकेत देता है. नीचे ऐसे ही 5 स्टॉक्स हैं जिनका RSI 30 से नीचे है और जो फिलहाल ट्रेडर्स और निवेशकों की रडार पर बने हुए हैं.
Power Finance Corporation Ltd
Power Finance Corporation Ltd देश की एक प्रमुख सरकारी वित्तीय संस्था है, जो पावर सेक्टर की जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन परियोजनाओं को फंडिंग देती है.
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1,19,100 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 360.90 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 363.10 रुपये से थोड़ा नीचे है. RSI 28.05 है, जो स्टॉक को साफ तौर पर ओवरसोल्ड जोन में रखता है. यह हालिया गिरावट है और मांग बढ़ने पर निकट भविष्य में संभावित रिकवरी की गुंजाइश दिखा सकता है.
NCC Ltd
NCC Ltd एक जानी-मानी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो बिल्डिंग्स, ट्रांसपोर्ट, वॉटर, माइनिंग और इलेक्ट्रिकल जैसे कई सेगमेंट्स में काम करती है. विविध ऑर्डर बुक और सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति इसे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक प्रमुख कंपनी बनाती है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,736 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 171 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 171.45 रुपये के मुकाबले मामूली गिरावट है. RSI 22.49 है, जो इसे गहरे ओवरसोल्ड जोन में रखता है. यह भारी बिकवाली का संकेत है और मांग में सुधार होने पर रिवर्सल की संभावना भी बन सकती है.
Whirlpool of India Ltd
Whirlpool of India Ltd घरेलू उपकरण बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है. इसके उत्पादों में रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज शामिल हैं. कंपनी इनोवेशन, प्रीमियम सेगमेंट और वितरण नेटवर्क बढ़ाने पर खास फोकस करती है.
इसे भी पढ़ें- ऑर्डर बुक की 5 महारथी डिफेंस कंपनियां, सरकार का बड़ा सपोर्ट, 2029 तक शेयर बन सकते हैं गेमचेंजर!
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 12,581 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 991.70 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले सत्र में इसका भाव 1,076.95 रुपये था. RSI 20.09 है, जो बहुत तेज ओवरसोल्ड कंडीशन को दर्शाता है. यह हाल की बड़ी गिरावट को बताता है और यदि निवेशक फिर से दिलचस्पी दिखाते हैं तो उछाल की संभावना बन सकती है.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.