Savy Infra and Swastika Castal: मामूली बढ़त के साथ शेयरों की लिस्टिंग, एक ने 13% तो दूसरे ने 3% का कराया मुनाफा
Savy Infra & Logistics Ltd. और Swastika Castal Ltd. की 28 जुलाई को मार्केट में एंट्री हुई. दोनों की लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ हुई. ये दोनों SME कैटेगरी के थे. GMP में भी इन्हें थोड़ी लिस्टिंग गेन का फायदा मिल रहा था, हालांकि सब्सक्रिप्शन में इन्हें निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था.
Savy Infra & Logistics Ltd. and Swastika Castal Ltd. IPO: शेयर बाजार में आज दो कंपनियों के शेयरों की एंट्री हुई. जिनका नाम Savy Infra & Logistics Ltd. और Swastika Castal Ltd. है. दोनों कंपनियों के IPO में सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से अच्छा रिस्पांस हासिल किया था, साथ ही इनका GMP भी मुनाफे के संकेत दे रहा था. लिस्टिंग की बात करें तो Savy Infra के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर ₹136.50 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO मूल्य ₹120 से 13.75 प्रतिशत अधिक है. वहीं Swastika Castal के शेयरों की लिस्टिंग 3.08 प्रतिशत प्रीमियम के साथ ₹67 प्रति शेयर पर हुई, जबकि इसका प्राइस बैंड ₹65 रुपये था.
Savy Infra & Logistics को मिला था बेहतर रिस्पांस
सावी इन्फ्रा 114.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ₹69.98 करोड़ के इस IPO में सबसे ज्यादा बोली HNI (NII) ने 196.44 गुना लगाई थी, इसके बाद QIB ने 93.02 गुना और रिटेल निवेशकों ने 91.62 गुना बोली लगाया था. कंपनी के शेयर की कीमत ₹120 प्रति शेयर तय की गई थी.
GMP दे रहा था लिस्टिंग गेन के संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 28 जुलाई की सुबह 5:55 बजे तक इसका GMP ₹26 था, जिससे अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹146 प्रति शेयर की उम्मीद की गई थी यानी 21.67% की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया गया था.
कंपनी का कारोबार
सावी इन्फ्रा एक EPC कंपनी है, जो बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में मिट्टी का काम, नींव तैयार करना और डिमोलिशन सर्विसेज देती है. यह कंपनी अपने एसेट-लाइट मॉडल के लिए जानी जाती है, जिसमें ट्रक और ड्राइवर किराए पर लेकर लॉजिस्टिक्स और मशीनरी जैसे रॉक ब्रेकर और हैवी एक्सकैवेटर किराए पर देती है. आठ राज्यों में अपनी मौजूदगी और ₹430 करोड़ के ऑर्डर फ्लो के साथ, कंपनी ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया. इसकी आय 179% बढ़कर ₹283.77 करोड़ और शुद्ध लाभ 142% उछलकर ₹23.88 करोड़ हो गया.
Swastika Castal
स्वास्तिका कैस्टल का ₹14.07 करोड़ का IPO 21 से 23 जुलाई तक खुला था. इसे भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह फिक्स्ड-प्राइस इश्यू 21.64 लाख नए शेयरों का था, जिसकी कीमत ₹65 प्रति शेयर रखी गई थी.
GMP का क्या था अनुमान?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Swastika Castal IPO का जीएमपी 28 जुलाई की सुबह 9:17 बजे तक ₹10 था, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस बैंड ₹75 से 15.38% बढ़कर होने की उम्मीद थी.
कंपनी क्या करती है?
1996 में स्थापित स्वास्तिका कैस्टल एल्यूमिनियम कास्टिंग के क्षेत्र में काम करती है, जो सैंड कास्टिंग, ग्रैविटी कास्टिंग और सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग तकनीकों में माहिर है. इसके उत्पाद बिजली ट्रांसमिशन उपकरण, रेलवे, डीजल इंजन और सामान्य इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन्स में यूज होते हैं. FY25 में कंपनी की आय 30% बढ़कर ₹30.31 करोड़ और शुद्ध लाभ 305% उछलकर ₹2.63 करोड़ हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.