कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम

साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कमाई का मौका अभी बाकी है. ब्रोकरेज फर्म LKP Securities ने 31 दिसंबर के लिए तीन ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें मजबूत टेक्निकल संकेत दिख रहे हैं. ब्रेकआउट, सपोर्ट और पॉजिटिव मोमेंटम के दम पर ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में मुनाफा दे सकते हैं. आइये जानते हैं कि ये कौन से शेयर हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के पास कमाई का मौका अब भी बना हुआ है. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म LKP Securities ने 31 दिसंबर के लिए तीन मजबूत टेक्निकल स्टॉक पिक्स सुझाए हैं जिनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी की संभावना जताई गई है. LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा के मुताबिक, इन शेयरों में चार्ट पैटर्न, मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर्स से मजबूती के संकेत मिल रहे हैं.

Tata Steel (BUY)

एंट्री: ₹175 | स्टॉपलॉस: ₹168 | टारगेट: ₹188

वत्सल भुवा का कहना है कि टाटा स्टील ने डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है, जो एक नई तेजी की शुरुआत का संकेत देता है. शेयर 20-डे SMA के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है और साथ ही इसने 50-डे SMA को भी दोबारा हासिल कर लिया है जिससे शॉर्ट और मीडियम टर्म ट्रेंड मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि RSI इंडिकेटर में बुलिश क्रॉसओवर देखने को मिला है, जो पॉजिटिव मोमेंटम की पुष्टि करता है. इस टेक्निकल सेटअप को देखते हुए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शेयर में आगे भी तेजी जारी रह सकती है.

Federal Bank (BUY)

एंट्री: ₹267 | स्टॉपलॉस: ₹258 | टारगेट: ₹280

LKP Securities के मुताबिक, फेडरल बैंक इस समय एक मजबूत अपट्रेंड में बना हुआ है. स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है, जो मजबूत खरीदारी की ओर इशारा करता है. हाल ही में शेयर ने 20-डे SMA के पास सपोर्ट लिया और वहां से तेज उछाल दिखाया, जिससे यह साफ होता है कि इस स्तर पर दोबारा खरीदारी आई है. इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स पर हिडन बुलिश डाइवर्जेंस बन रहा है, जो ट्रेंड रिवर्सल नहीं बल्कि ट्रेंड कंटिन्यूएशन का संकेत देता है. ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा स्ट्रक्चर के साथ शेयर अपनी तेजी बरकरार रख सकता है.

Bajaj Auto (BUY)

एंट्री: ₹9,282 | स्टॉपलॉस: ₹8,910 | टारगेट: ₹9,800

ब्रोकरेज के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर निर्णायक क्लोजिंग दी है, जो एक मजबूत ब्रेकआउट की ओर इशारा करता है. वहीं शेयर 50-डे SMA के ऊपर बना हुआ है, जिससे मीडियम टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है. RSI में बुलिश क्रॉसओवर भी देखने को मिला है, जो खरीदारी की ताकत और बढ़ते मोमेंटम की पुष्टि करता है. ब्रेकआउट, मूविंग एवरेज सपोर्ट और पॉजिटिव मोमेंटम के कॉम्बिनेशन के चलते ब्रोकरेज को इसमें आगे और तेजी की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: सोने-चांदी से भी तेज चमका ये गोल्ड माइनिंग स्टॉक, 1 साल में 4000% और 5 वर्षों में 49240% की जबरदस्त छलांग

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.