5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट
तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड, जो एक स्मॉल कैप स्टॉक है, में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 7.28 फिसदी कर दी है. शेयर की कीमत अभी 30 रुपये से कम है. यह कंपनी ऑप्टिकल फाइबर केबल्स बनाती है.
Tamilnadu Telecommunications: कम कीमत वाले स्माल कैप शेयरों में Tamilnadu Telecommunications, ने हाल ही में जोरदार रफ्तार पकड़ी है. यह स्टॉक न सिर्फ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है बल्कि लगातार नई ऊंचाई भी छू रहा है. इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. शेयर की कीमत अभी 30 से कम है और यह स्टॉक एक महीने में 161 फीसदी तक चढ़ चुका है.
SBI ने घटाई हिस्सेदारी
भारतीय स्टेट बैंक ने 11 जुलाई को दी गई जानकारी में बताया कि उसने तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 7.28 फीसदी कर दी है. मार्च 2025 तक यह हिस्सेदारी 7.32 फीसदी थी. दिसंबर 2023 में SBI की हिस्सेदारी 9.30 फीसदी थी जो दो साल से भी कम समय में घटाई गई है.
ओपन मार्केट में बेचे शेयर
बैंक की फाइलिंग के अनुसार SBI ने ये शेयर ओपन मार्केट में बेचे हैं. यानी बैंक ने बाजार में ही इनकी बिक्री की है. इससे यह संकेत मिलता है कि SBI धीरे धीरे इस स्टॉक से बाहर निकलने की रणनीति अपना रहा है. तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशंस में एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भी हिस्सेदारी है. मार्च 2025 तिमाही के अनुसार यूनियन बैंक की हिस्सेदारी 4.53 फीसदी है.
शेयर प्राइस में जबरदस्त तेजी
यह स्टॉक शुक्रवार को बीएसई पर 5 फीसदी चढ़कर 26.11 रुपये पर बंद हुआ. यह इसका अपर सर्किट सर्किट और 52 हफ्तों का सबसे हाई लेवल है. इसका मार्केट कैप लगभग 120 करोड़ रुपये से थोड़ी कम है. जून के अंत से अब तक यह शेयर 132 फीसदी तक चढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें- 6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल
छोटे और लंबे दोनों समय में शानदार रिटर्न
पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 166 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने में इसमें 154 फीसदी की तेजी देखी गई है. साल की शुरुआत से अब तक यानी YTD आधार पर यह 102 फीसदी चढ़ चुका है. एक साल में इसमें 167 फीसदी और पांच साल में 1287 फीसदी की उछाल आई है.
क्या करती है यह कंपनी
तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशंस एक टेलीकॉम कंपोनेट बनाने वाली कंपनी है. यह ऑप्टिकल फाइबर केबल्स का निर्माण करती है. यह एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमें टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और जापान की फुजिकुरा लिमिटेड की साझेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.