डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल है मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली
कोल इंडिया और REC लिमिटेड जैसे दो मजबूत PSU स्टॉक्स इस समय अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के पास ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इनके फंडामेंटल्स बेहद मजबूत हैं.कोल इंडिया का ROCE 48% और REC का नेट प्रॉफिट 15,713 करोड़ रुपये रहा है.
PSU Stocks: अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं और वैल्यू इनवेस्टिंग की तलाश में हैं, तो आपके लिए कोल इंडिया और REC लिमिटेड जैसे PSU स्टॉक्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. ये दोनों कंपनियां इस समय अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के पास कारोबार कर रही हैं, जबकि इनकी कमाई और फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. इन स्टॉक्स में गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक मौका बन सकती है.
कोल इंडिया का स्टॉक सस्ते भाव में उपलब्ध
कोल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत काम करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कोयला प्रोडक्शन कंपनी है. इसका शेयर वर्तमान में 380.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 349 रुपये है. कंपनी का ROCE 48 फीसदी और ROE 38.8 फीसदी है.
आमदनी और मुनाफे में स्थिरता
वित्त वर्ष 2024 25 में कोल इंडिया की नेट रेवेन्यू 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 35 हजार 302 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 51 हजार 640 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी पिछले तीन वर्षों से रेवेन्यु में 12 फीसदी और मुनाफे में 29 फीसदी की CAGR दर्ज कर रही है.
REC लिमिटेड में ग्रोथ की संभावना
REC लिमिटेड ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक सरकारी कंपनी है जो पावर सेक्टर की पूरी वैल्यू चेन में प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. कंपनी का शेयर इस समय 401 रुपये पर चल रहा है जबकि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 357 रुपये रहा है. कंपनी की नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 15 हजार 713 करोड़ रुपये और कुल इनकम 19 फीसदी बढ़कर 55 हजार 980 करोड़ रुपये रही है.
ये भी पढ़ें- रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति
REC का लोन बुक 11 फीसदी बढ़ा है और खराब लोन घटकर 0.38 फीसदी पर आ गया है. कंपनी की कैपिटल रेशियों 25.99 फीसदी है और नेटवर्थ में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. साथ ही 4 फीसदी का डिविडेंड यील्ड और 29. 8 फीसदी का डिविडेंड पेआउट इसे निवेश के लिए और आकर्षक बनाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.