ELCID Dividend: एक ही दिन में 66,92,535% भागा था ये शेयर, अब कंपनी देगी डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट
ELCID Investments Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2025 तय की है. AGM 31 जुलाई को होगी, जिसमें डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी.
ELCID Investments Ltd Dividend Record Date: ELCID Investments Ltd ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने प्रति शेयर 25 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले सभी इक्विटी शेयर पर यह डिविडेंड प्रस्तावित किया गया है, जिसे कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद बांटा जाएगा. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2025 (बुधवार) तय की गई है. ELCID Investments ने 8 जुलाई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी. कंपनी की 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 31 जुलाई 2025, गुरुवार को आयोजित होगी, जिसमें शेयरधारक इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाएंगे.
शेयर ने रचा था इतिहास
EL CID Investments का नाम अक्टूबर 2024 में उस वक्त हर तरफ छा गया था, जब इसका शेयर BSE के एक विशेष कॉल ऑक्शन में अप्रत्याशित रूप से तेजी से उछला. 29 अक्टूबर 2024 को कंपनी के शेयर ने केवल एक दिन में 3.53 रुपये से 2,36,250 रुपये तक का सफर तय किया. यह बढ़ोतरी 66,92,535 फीसदी की अविश्वसनीय छलांग थी, जिसने बाजार के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया. कई विशेषज्ञों का मानना है कि ELCID Investments के शेयर में यह तेजी इसकी बेहद कम लिक्विडिटी और सीमित फ्री-फ्लोट के कारण आई, जिसकी वजह से खरीदारी के छोटे ऑर्डर भी दामों को आसमान पर ले गए.
कंपनी का मार्केट कैप और शेयर का हाल
11 जुलाई 2025 को ELCID Investments का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,789 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी के शेयर 0.92 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,39,451.10 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले एक साल में शेयर ने 1,24,200 रुपये के न्यूनतम स्तर और 3,32,399.95 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ है. हालांकि 2025 में (YTD) अब तक शेयर करीब 23 फीसदी कमजोर हुआ है.
पिछले वर्षों में बंपर रिटर्न
EL CID Investments के शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने शेयरधारकों को 9.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 11,771 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं 1 साल के दौरान ये रिटर्न ग्राफ लाल रंग में दिखा. कंपनी के शेयरों के भाव 1 साल में 38.02 फीसदी टूटे हैं. हालांकि 5 साल के दौरान इसके शेयरों में 14,61,651.57 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का शेयर पिछले कुछ महीनों से अस्थिरता दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.