इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 5 साल में दिए 1384% रिटर्न, अब जारी किए 29.66 लाख नए शेयर; सोमवार को रखें फोकस में

Man Infraconstruction ने 29.66 लाख इक्विटी शेयर वारंट के कन्वर्नज के जरिए जारी किए. इससे कंपनी की पेड-अप कैपिटल 77.56 करोड़ रुपये हो गई. जानें क्या है इस कंपनी का शेयर प्राइस, रिटर्न हिस्ट्री और क्या पड़ेगा इसका असर.

शेयर बाजार Image Credit: Money9live

Multibagger Stock Man Infra: मुंबई की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी Man Infraconstruction Ltd सोमवार, 14 जुलाई को निवेशकों के फोकस में रहेगी. कंपनी ने हाल ही में अपने वारंट कन्वर्जन के जरिए 29.66 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 34.48 करोड़ रुपये है. कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि 29,66,220 इक्विटी शेयर, प्रत्येक 2 रुपये फेस वैल्यू के साथ, वारंट होल्डर्स को अलॉट किए गए हैं. इस अलॉटमेंट को कंपनी के बोर्ड की अलॉटमेंट कमेटी ने 11 जुलाई 2025 को अपनी बैठक में मंजूरी दी.

किसके लिए अलॉट हुए इक्विटी?

यह इक्विटी शेयर प्रेफरेंशियल बेसिस पर उन वारंट होल्डर्स को अलॉट किए गए जिन्होंने वारंट को शेयरों में बदलने का अधिकार इस्तेमाल किया. कन्वर्जन के लिए कंपनी को 34.48 करोड़ रुपये का भुगतान मिला, जो कि प्रति वारंट 116.25 रुपये (कुल इश्यू प्राइस 155 रुपये का 75 फीसदी) है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि ये नए शेयर सभी अधिकारों में मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान होंगे, जिनमें डिविडेंड के अधिकार भी शामिल हैं.

Paid-Up Capital में बढ़ोतरी

इस अलॉटमेंट के बाद, Man Infraconstruction की सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़कर 77.56 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें अब कुल 38,77,84,925 इक्विटी शेयर शामिल हैं. इससे पहले यह कैपिटल 76.96 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने आगे बताया कि अभी भी 1.85 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट बकाया हैं, जिन्हें वारंट होल्डर्स 18 महीनों के भीतर 116.25 रुपये प्रति वारंट का भुगतान कर शेयरों में बदल सकते हैं. Man Infraconstruction मुंबई बेस्ड कंपनी है जो पोर्ट्स, रियल एस्टेट और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में EPC (Engineering, Procurement & Construction) सेवाएं देती है.

क्या है शेयर का हाल?

शुक्रवार, 11 जुलाई को Man Infra के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 182.10 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 4.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 1 साल के दौरान कंपनी का रिटर्न ग्राफ लाल रंग में आ गया. लेकिन पिछले 5 साल में मैन इंफ्रा के शेयरों का भाव 1,360.70 फीसदी चढ़ चुका है. यानी इस दौरान निवेशक के तौर पर बने रहे निवेशकों को प्रति शेयर 169.63 रुपये का मुनाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- इस हाउसिंग PSU को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का सरकारी टेंडर, शेयर ₹230 पर; सोमवार को रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.