10127350 रुपये के पार गया बिटकॉइन, क्रिप्टो बाजार में मची हलचल,अब Ethereum -Solana की बारी?
बिटकॉइन के 118000 डॉलर पार करने के बाद क्रिप्टो बाजार में उत्साह लौट आया है. विशेषज्ञों के अनुसार यह तेजी Ethereum , सोलाना और XRP जैसे बड़े अल्टकॉइन्स में निवेश की नई लहर को जन्म दे सकती है. जैसे-जैसे बिटकॉइन स्थिर होता है, वैकल्पिक टोकन भी ऊपर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
Bitcoin surge: बिटकॉइन की कीमत ने 10127350 रुपये के पार नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे क्रिप्टो बाजार में तेजी की लहर लौट आई है. इतिहास गवाह है कि जब भी बिटकॉइन नई ऊंचाई छूता है, तो इसका असर बाकी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पर भी पड़ता है. अब निवेशक इस बात पर नजर रखे हैं कि Ethereum , सोलाना, XRP जैसी बड़ी करेंसी क्या इसी तेजी की लहर में शामिल होंगी या पीछे छूट जाएंगी.
Ethereum और सोलाना में दिखी शुरुआती तेजी
बिटकॉइन की रिकॉर्ड तेजी के बाद Ethereum अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की कोशिश में है, वहीं, सोलाना 160 डॉलर के ऊपर के स्तर को फिर से हासिल कर चुका है. रिसर्च फर्म प्रेस्टो के अनुसार, बिटकॉइन की तेजी एक लिक्विडिटी सिग्नल है, जिससे बाजार में कैपिटल का प्रवाह बढ़ता है और बड़े अल्टकॉइन में निवेश शुरू होता है.
XRP और ADA को मिल सकता है फायदा
XRP की कीमत अब 2.76 डॉलर तक पहुंच चुकी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिटकॉइन की कीमत स्थिर होते ही XRP और कार्डानो जैसी करेंसी को रिटेल निवेशकों का समर्थन मिल सकता है. XRP को लेकर कानूनी स्थिति स्पष्ट होती जा रही है, जिससे उसमें फिर से निवेश आना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- क्रिप्टो बाजार के छिपे हीरे हैं ये ऑल्टकॉइन, बनाए रखें नजर, 500 फीसदी तक रिटर्न संभव
ETH और SOL की वापसी संभव
Ethereum को ETF में आ रहे निवेश और संस्थागत निवेशकों की रुचि से फायदा हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ETH जल्द ही 3200 डॉलर और SOL 200 डॉलर तक पहुंच सकता है. साथ ही, अमेरिका में क्रिप्टो टैक्स नियमों में राहत से DeFi सेक्टर को विस्तार मिलेगा. इससे बाजार की तेजी और मजबूत हो सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले शोध करें और अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.