SEBI की एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन, अबकी बार इस केमिकल कंपनी पर कसा शिकंजा; लगाया 45 लाख का जुर्माना
EBI ने Aqua Proof Wall Plast Private Limited (APWPPL) और इसके डायरेक्टर नरेश चंद्र बोहरा पर केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में फ्रंट-रनिंग करने के लिए जुर्माना लगाया है. फ्रंट-रनिंग एक गैरकानूनी तरीका है. इसमें कोई कंपनी या व्यक्ति किसी बड़े ग्राहक के ऑर्डर की जानकारी का गलत फायदा उठाकर पहले शेयर खरीदता या बेचता है.

SEBI takes Action on Aqua Proof: मार्केट रेगुलेटर SEBI इन दिनों लगातार एक्शन मोड में है. जेन स्ट्रीट के बाद एक और केमिकल कंपनी पर शिकंजा कसा है. दरअसल, SEBI ने Aqua Proof Wall Plast Private Limited (APWPPL) और इसके डायरेक्टर नरेश चंद्र बोहरा पर केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में फ्रंट-रनिंग करने के लिए जुर्माना लगाया है. फ्रंट-रनिंग एक गैरकानूनी तरीका है. इसमें कोई कंपनी या व्यक्ति किसी बड़े ग्राहक के ऑर्डर की जानकारी का गलत फायदा उठाकर पहले शेयर खरीदता या बेचता है. भारत में यह गैरकानूनी है.
45 लाख का लगाया जुर्माना
SEBI ने APWPPL पर 40 लाख रुपये और बोहरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. SEBI ने पाया कि 2017 में कंपनी ने 19.52 लाख रुपये का गलत मुनाफा कमाया. यह काम मेहरानगढ़ फाइनेंशियल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (MFAPL) ने किया, जो बाद में APWPPL में मिल गई. सेबी ने कहा कि इस तरह की हरकत से बाजार की कीमतें बिगड़ती हैं. निवेशकों का भरोसा कम होता है और बड़े ग्राहकों को नुकसान होता है क्योंकि उनके ऑर्डर की कीमत खराब हो जाती है.
क्या है पूरा मामला?
26 जुलाई 2017 को MFAPL ने आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स से मिली गुप्त जानकारी का इस्तेमाल किया. कंपनी ने पहले KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर 123.73 रुपये में बेचे. जब बड़े ग्राहक ने अपना बेचने का ऑर्डर दिया तो शेयर की कीमत गिर गई. इसके बाद MFAPL ने वही शेयर 120.20 रुपये में वापस खरीद लिए. इस तरह, कंपनी ने 5.52 लाख शेयरों पर प्रति शेयर 3.53 रुपये का मुनाफा कमाया. SEBI ने कहा कि यह गलत जानकारी का इस्तेमाल करके बाजार में अनुचित फायदा लेने का मामला था.
SEBI की सख्त चेतावनी
सेबी ने लिंक्डइन पोस्ट की जांच करके इस मामले में शामिल लोगों और कंपनियों के बीच संबंधों का पता लगाया. इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां बाजार की निष्पक्षता को नुकसान पहुंचाती हैं और निवेशकों का भरोसा तोड़ती हैं. सेबी ने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतों से बचना चाहिए, वरना कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
