Trent और BEL की सेंसेक्स में एंट्री, क्या अब मिलेगा तगडी कमाई का मौका?

बीएसई ने अपने प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में बदलाव की घोषणा की है. अब भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL और Trent को 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है. यह बदलाव 23 जून से प्रभावी हो जाएगा. माना जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों की एंट्री से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है, क्योंकि सेंसेक्स में शामिल होना किसी भी स्टॉक की विश्वसनीयता और मजबूती को दर्शाता है.

बीएसई की इस रीजिग यानी पुनर्गठन योजना के तहत एक एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी और एक बैंकिंग सेक्टर का प्रमुख बैंक सेंसेक्स से बाहर हो जाएगा. हालांकि इन कंपनियों के नामों की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. बीएसई ने यह भी बताया है कि केवल सेंसेक्स ही नहीं, बल्कि उसके अन्य इंडेक्स में भी बदलाव किए जा रहे हैं.

इस बदलाव का फायदा उन निवेशकों को हो सकता है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. सेंसेक्स में एंट्री का मतलब है संस्थागत निवेशकों की नजर में आना, जिससे स्टॉक्स में मांग और कीमत दोनों बढ़ सकती हैं.