एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और टाटा को झटका, TTML को Tata sons क्यों बचाना चाहती है?

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड को अपनी घाटे में चल रही टेलीकॉम इकाई टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड को आर्थिक सहारा देना पड़ सकता है. टाटा टेलीसर्विसेज पर भारत सरकार का 19,256 करोड़ रुपये का (AGR) और अन्य बकाया बकाया है, जिसे मौजूदा कमजोर वित्तीय स्थिति के चलते कंपनी चुकाने में असमर्थ है.

सूत्रों के अनुसार, टाटा संस ने इस बकाया भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए एक सपोर्ट लेटर जारी किया है, जिसमें कंपनी को आवश्यक वित्तीय सहायता देने का भरोसा जताया गया है. इस कदम से साफ है कि टाटा समूह अपनी टेलीकॉम यूनिट को संकट से उबारने के लिए तैयार है, और सरकार के प्रति बकाया दायित्वों को गंभीरता से ले रहा है.

घाटे में डूबी Tata Teleservices को टाटा संस दे सकती है आर्थिक मदद, कंपनी पर 19,256 करोड़ रुपये का है AGR बकाया. सूत्रों के मुताबिक, टाटा संस ने बकाया चुकाने के लिए एक सपोर्ट लेटर जारी किया है….अब क्या है पूरी कहानी विस्तार से आसान भाषा में समझिए…..