
बाजार का चलेगा सिक्का! 8th Pay Commission पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
BlackRock ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ा रहा है. BlackRock Investment Institute के हेड, विवेक पॉल ने भारत की वैश्विक बाजारों में बढ़ती अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि भारत लंबे समय तक निवेश के लिए फायदेमंद रहेगा. साल 2023 में BlackRock ने Jio Financial के साथ 50:50 साझेदारी शुरू की, जिसमें फंड हाउस और ब्रोकरेज फर्म शामिल हैं. दूसरी ओर, 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की शर्तों (ToR) की घोषणा अभी नहीं हुई है, जिससे आयोग के गठन में देरी हो सकती है. इस वजह से 2026-27 में इसकी सिफारिशें लागू होने पर संदेह है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 4% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
More Videos

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?

कमाई घटी, खर्चा बढ़ा और मालिक का 52 करोड़ का नया पता! क्या Zomato फाउंडर की लग्जरी सही दिशा दिखा रही है?

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra
