
अदाणी अब किस कंपनी को खरीद लेंगे? JP Associates के लिए Adani और Dalmia आमने सामने, कौन मारेगा बाजी?
अडानी ग्रुप के चीफ गौतम अडानी एक और बड़ी कंपनी खरीदने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही अदाणी ग्रुप में एक और कंपनी के शामिल होने की खबर आपको मिल सकती है. यानी गौतम अदाणी करने वाले हैं एक और बड़ी डील. अडानी ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स (JP Associates) को खरीदने की रेस में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ने इसके लिए 14,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. डालमिया भारत भी इस दौड़ में है. यह डील उनकी इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में स्थिति मजबूत कर सकती है. कौन जीतेगा यह बाजी? अब क्या है अदाणी का बड़ा प्लान ये सब बताएंगे इस खास रिपोर्ट में.