इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, DIIs ने लगाया बड़ा दांव, शेयर भाव ₹10 से कम

स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 8.75 रुपये से करीब 5 प्रतिशत ऊपर है, जबकि पिछले 5 साल में इसने 145 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी को लगातार मिल रहे प्रोजेक्ट्स और ठोस फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए यह पेनी स्टॉक निवेशकों के रडार पर तेजी से ऊपर आया है.

10 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

पेनी स्टॉक सेगमेंट में शामिल SEPC Limited आज सुर्खियों में है क्योंकि कंपनी को बिहार के बिहटा एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव डेवलप करने का 86 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. हाल ही में कंपनी को मिल रहे ऐसे प्रोजेक्ट्स के चलते यह स्टॉक निवेशकों के बीच चर्चा में है. गिरते बाजार में भी इसने शानदार तेजी दिखाई है. कंपनी ने बताया कि उसके अनरजिस्टर्ड जॉइंट ऑपरेशन SEPC-Furlong JV को “बिहटा एयरपोर्ट नया सिविल एन्क्लेव डेवलपमेंट” प्रोजेक्ट के लिए सर्विस प्रोवाइडर चुना गया है, जिसकी कुल वैल्यू 86 करोड़ रुपये है. पिछले हफ्ते इसने नया 52-वीक लो बनाया था. इसके बाद ये बड़ा अपडेट आया है.

कंपनी के बारे में

SEPC Limited, जिसे पहले Shriram EPC Limited के नाम से जाना जाता था, देश की प्रमुख EPC कंपनियों में से एक है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में टर्नकी प्रोजेक्ट्स संभालती है. कंपनी पानी और वेस्टवाटर, रोड्स, औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग जैसे सेक्टर में डिजाइन, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमिशनिंग की सेवाएं देती है और इसके प्रमुख ग्राहक सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की विभिन्न एजेंसियां हैं, जिससे कंपनी देश की इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

तिमाही और वार्षिक नतीजे

Q1FY26 में कंपनी का कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 203.8 करोड़ रुपये रही, EBITDA 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.8 करोड़ रुपये तक पहुंचा. नेट प्रॉफिट 105 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी के साथ 16.5 करोड़ रुपये रहा. FY25 में भी कंपनी का प्रदर्शन स्थिर रहा. रेवेन्यू 598 करोड़ रुपये, EBITDA 51 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

कंपनी में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs की हिस्सेदारी 14.52 प्रतिशत है और इनमें Punjab National Bank, Central Bank of India, South Indian Bank, Axis Bank, Bank of India और IndusInd Bank जैसे बड़े बैंक शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये से अधिक है.

इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर

शेयरों का हाल

9 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 8.92 रुपये था. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 8.75 रुपये से करीब 5 प्रतिशत ऊपर है, जबकि पिछले 5 साल में इसने 145 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी को लगातार मिल रहे प्रोजेक्ट्स और ठोस फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए यह पेनी स्टॉक निवेशकों के रडार पर तेजी से ऊपर आया है.

इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.