सितंबर बनेगा खास; 5 कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस का बड़ा मौका, कई गुना हो जाएंगे शेयर!

सितंबर का महीना डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के लिहाज से काफी खास है. यह निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता. बिना एक भी अतिरिक्त पैसा लगाए निवेशकों को या तो अतिरिक्त शेयर मिल जाते हैं. इस लिस्ट में 5 ऐसे शेयर हैं जो सितंबर में काफी फोकस में रहने वाले हैं.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में जब कोई कंपनी बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है, तो यह निवेशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता. बिना एक भी अतिरिक्त पैसा लगाए निवेशकों को या तो अतिरिक्त शेयर मिल जाते हैं. इन कदमों से अक्सर कंपनी के शेयर में नई दिलचस्पी बढ़ती है, लिक्विडिटी सुधरती है और बाजार में हलचल तेज हो जाती है. यही वजह है कि रिटेल निवेशक ऐसे कॉरपोरेट ऐक्शन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सितम्बर 2025 भी ऐसे ऐलानों से खास होने वाला है. कई कंपनियां इस महीने बोनस देने और स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं.

Pavna Industries

Bluegod Entertainment

Titan Intech

Regis Industries

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

Godfrey Phillips

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.