दीपिका और धोनी ने जिस कंपनी के खरीदे शेयर,उस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला?

बुधवार को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके कारण शेयरों में भारी गिरावट आई. इसके बाद खबर आई कि भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कंपनी के 420 करोड़ रुपये के सीरीज बी फंडिंग में हिस्सा लिया था.

एमएस धोनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Image Credit: Money 9

Gensol Engineering: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को इसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके कारण शेयरों में भारी गिरावट आई. इसके बाद खबर आई कि भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कंपनी के 420 करोड़ रुपये के सीरीज बी फंडिंग में हिस्सा लिया था. यह अब तक की सबसे बड़ी वैल्यूएशन थी.

वित्तीय गड़बड़ी के लगे हैं आरोप

जेनसोल के शेयर 5 फीसदी गिरकर 122.68 रुपये प्रति शेयर पर खुले. ऐसा इसलिए क्योंकि सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों पर सख्त कार्रवाई की. इस वजह से मोस्ट अवेटेड स्टॉक स्प्लिट भी रुक गया. जेनसोल पर इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इसके कारण यह संकट गहराया. हालांकि, जेनसोल के सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

यह भी पढ़ें: PNB समेत देश के इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या गड़बड़ी कर रहे थे बैंक

ये लोग हैं शामिल

जेनसोल की सीरीज बी फंडिंग में 50 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन थी. इसमें बीपी वेंचर्स, मेफील्ड इंडिया फंड, एमएस धोनी फैमिली ऑफिस और सुमंत सिन्हा जैसे बड़े निवेशक शामिल थे. इसके अलावा, दीपिका पादुकोण का परिवारिक कार्यालय, केए इनोवेशन्स एलएलपी, जनवरी 2019 में सीड राउंड में निवेशक था. हालांकि, कोई ठोस कारण नहीं बताया गया, लेकिन जेनसोल के डायरेक्टर अरुण मेनन ने भी इस्तीफा दे दिया.

क्या हैं शेयरों का हाल?

जेनसोल के शेयर कभी 1,126 रुपये के उच्च स्तर पर थे. कंपनी का मार्केट कैप 4,300 करोड़ रुपये था. अब 122 रुपये तक गिर गए. क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, जैसे आईसीआरए और केयर, ने भी कंपनी की रेटिंग घटाने में भूमिका निभाई. यह घटना धोनी और दीपिका जैसे बड़े नामों के निवेश के जोखिमों को उजागर करती है.

इसे भी पढ़े- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये 3 मार्केट लीडर स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल

Latest Stories

शेयर बाजार में धोखाधड़ी पर SEBI की कार्रवाई, GG Engineering के स्टॉक हेरफेर से जुड़े 4 लोगों पर लगाया ₹50 लाख का जुर्माना

भारती एयरटेल से बजाज फिनसर्व तक, 2025 में इन स्टॉक्स में प्रमोटरों की भारी बिकवाली; जानें कितनी कम हुई हिस्सेदारी

नवंबर में मिडकैप शेयरों से म्यूचुअल फंड्स का बड़ा एग्जिट, इन 9 स्टॉक्स से 6 फंड हाउस हुए बाहर; जानें कौन हैं शामिल

UltraTech Cement को मिला ₹782 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब; शेयर पर दिख सकता है असर

NYSE पर Infosys के ADR में आई हलचल पर कंपनी ने दी सफाई, निवेशकों को किया आश्वस्त; कहा- सब सामान्य

दिसंबर में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ₹22000 करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर; इन सेक्टर पर गिरी गाज