दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानें- कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, इस बार बदल गया टाइम

Diwali Muhurat Trading Time: दिवाली के दिन शेयर बाजार एक घंटे के लिए खुलेगा. आमतौर पर दिवाली के दिन छुट्टी होती है, लेकिन शेयर बाजार इस त्योहार के दिन एक घंटे के लिए खुलता है. दिवाली पर बाजार नियमित कारोबार के लिए बंद रहेगा, लेकिन दोपहर में एक घंटे के लिए एक स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खुली रहेगी.

दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा स्टॉक मार्केट. Image Credit: Getty image

Diwali Muhurat Trading Time: इस दिवाली भी शेयर मार्केट खुलेगा और निवेशकों को इस शुभ दिन के अवसर पर निवेश करने का मौका मिलेगा. स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE दिवाली के अवसर पर मंगलवार 21 अक्तूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. दिवाली के दिन शेयर बाजार एक घंटे के लिए खुलेगा. आमतौर पर दिवाली के दिन छुट्टी होती है, लेकिन शेयर बाजार इस त्योहार के दिन एक घंटे के लिए खुलता है.

कितने बजे शुरू होगी ट्रेडिंग?

दिवाली के दिन यानी 21 अक्टूबर को शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए दोपहर 1.45 बजे कारोबार शुरू करेगा, जबकि 2.45 बजे बंद होगा. यानी एक घंटे के लिए शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. स्टॉक एक्सचेंज ने अपने एक सर्कुलर में इस बारे में जानकारी दी है.

पिछले वर्ष विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया था.

दिवाली के दिन स्पेशल ट्रेडिंग विंडो

यह सत्र नए संवत – हिंदू कैलेंडर वर्ष जो दिवाली से शुरू होता है – की शुरुआत का भी प्रतीक है और ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय के दौरान व्यापार करने से हितधारकों के लिए समृद्धि और वित्तीय ग्रोथ होता है. दिवाली पर बाजार नियमित कारोबार के लिए बंद रहेगा, लेकिन दोपहर में एक घंटे के लिए एक स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खुली रहेगी. एक्सचेंजों ने घोषणा की है कि प्री-ओपनिंग सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा.

कई सेगमेंट में होगी ट्रेडिंग

एक ही टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, तथा सिक्योरिटीज लेंडिंग एवं बॉरोइंग (SLB) जैसे विभिन्न सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी.

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज – एनएसई और बीएसई – दिवाली के त्योहार और हिंदू कैलेंडर के नए अकाउंटिंग वर्ष, संवत 2082 की शुरुआत के साथ, वार्षिक एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित करते हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का शेड्यूल

यह भी पढ़ें: Suzlon का शेयर जाएगा 80 रुपये पार! जानें- अभी क्यों नहीं आ रही स्टॉक में तेजी; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह