बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा बढ़ा; IT शेयरों में रैली, तिमाही नतीजों के बाद BSE बना हीरो

हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी रही. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शामिल रहे. वहीं, मारुति सुजुकी और ट्रेंट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में शानदार तेजी रही.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: बुधवार, 12 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की, जहां निफ्टी 25,800 के ऊपर खुला. सेंसेक्स 418 अंक या 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 84,289.71 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 127 अंक चढ़कर 25,822.60 के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही. 1,256 शेयरों में तेजी, 669 में गिरावट, जबकि 150 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शामिल रहे. वहीं, मारुति सुजुकी और ट्रेंट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में शानदार तेजी रही.

तिमाही नतीजों के बाद BSE के शेयरों में रैली

आज के शुरुआती कारोबार में BSE के शेयरों में शानदार रैली रही. इस दौरान शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर 2,901 रुपये पर चला गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 128 अंक ऊपर कामकाज कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 43 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 205 अंकों की तेजी रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 36 अंकों की तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

बीते दिन, मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 83,871 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121 अंक चढ़कर 25,695 पर पहुंच गया. दिन के दौरान बाजार में गिरावट देखी गई थी, लेकिन बाद में सेंसेक्स ने निचले स्तर से 600 अंकों और निफ्टी ने करीब 200 अंकों की मजबूत रिकवरी दिखाई. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.