बाजार में मंगल, सेंसेक्स-रुपया दोनों में उछाल, निफ्टी के सभी सेक्टर चमके; Ola Electric आज भी चढ़ा

मंगवार को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. इससे पहले के 4 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट रही थी. इस दौरान सभी निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 82,376 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 48 अंक उछलकर 25,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: पिछले दिन की गिरावट के बाद आज, 15 जुलाई को बाजार की शुरुआत तेज हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 82,376 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 48 अंक उछलकर 25,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली.

रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला

मंगलवार को रुपये की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई. भारतीय रुपया 85.97 प्रति डॉलर पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव 85.99 प्रति डॉलर से 2 पैसे मजबूत है.

Oberoi Realty में तेजी

आज Oberoi Realty के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. इसकी वजह है कि Oberoi Realty, Shree Naman Developers और JM Financial Properties के समूह ने मुंबई के जुहू में मौजूद Hotel Horizon को खरीदने के लिए 919 करोड़ रुपये की रिसॉल्यूशन प्लान पेश की थी, जिसे Committee of Creditors (CoC) से मंजूरी मिल गई है.

Ola Electric आज भी चढ़ा

Ola Electric के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 48.90 रुपये पहुंच गए. पिछले दिन शेयर 18 फीसदी तक की तेजी दिखाई थी. ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( अधिकतर शेयर चढ़े )

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)₹4,275.80₹4,331.50₹4,260.10₹4,251.70₹4,324.70🔼 1.72%
सन फार्मा (SUNPHARMA)₹1,705.00₹1,709.90₹1,697.20₹1,682.60₹1,709.00🔼 1.57%
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)₹871.00₹880.90₹869.65₹867.60₹876.60🔼 1.04%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹674.90₹676.35₹670.70₹669.75₹675.70🔼 0.89%
ग्रासिम (GRASIM)₹2,789.00₹2,808.00₹2,785.10₹2,784.40₹2,807.00🔼 0.81%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
एचसीएल टेक (HCLTECH)₹1,590.00₹1,621.40₹1,570.40₹1,619.80₹1,575.70🔻 -2.72%
ईटरनल (ETERNAL)₹271.90₹272.40₹267.30₹270.60₹268.10🔻 -0.92%
सिप्ला (CIPLA)₹1,483.80₹1,483.80₹1,476.70₹1,484.00₹1,478.00🔻 -0.40%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)₹1,849.90₹1,850.00₹1,841.50₹1,851.30₹1,845.50🔻 -0.31%
टाटा स्टील (TATASTEEL)₹160.26₹160.85₹159.91₹160.44₹159.99🔻 -0.28%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजार का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी 28 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 20 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 9 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 167 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.12 फीसदी बढ़त देखने को मिली.

कैसा रहा था सोमवार का बाजार?

14 जुलाई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 68 अंक फिसलकर 25,082 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नीचे कारोबार कर रहे थे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 नीचे, 22 ऊपर और 1 बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. NSE के IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.