52 वीक के लो से उछला अडानी का ये शेयर, लेकिन 1 साल में टूटा 60 फीसदी
आज शेयर बाजार में तेजी बरकरार है वहीं सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब गए थे. आज अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में जोरदार तेजी जारी है इन सब के बीच मंगलवार को Sanghi Industries Ltd के शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
Sanghi Industries Ltd: शेयर मार्केट के लिहाज से सोमवार का दिन बेहद खराब रहा. एक तरफ सेंसेक्स में 1049 अंकों की गिरावट आई, वहीं निफ्टी भी 345.55 अंक गिर गया. इस दौरान 12 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के डूब गए. हालांकि, कल की बड़ी गिरावट के बाद आज मार्केट हरे निशान पर खुला. सुबह 12 बजे तक सेंसेक्स में 282 अंकों की तेजी और निफ्टी में 105 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल अडानी ग्रुप की कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली. Sanghi Industries Ltd के शेयर 3 फीसदी गिर गए और अपने 52 वीक के नए लो 55.56 रुपये पर आ गए. पिछले एक महीने में इसमें 30 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं एक साल में 60 फीसदी टूट गया है.
आज क्या है शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुआ था, तब इसके शेयर 57.34 रुपये पर बंद हुए थे. वहीं कल ये अपने 52 वीक लो पर पहुंच गया था. इसके शेयर का 52 वीक हाई 156.20 रुपये रहा है, जिसे कंपनी ने करीब एक साल पहले 15 जनवरी 2024 को बनाया था. आज इसके शेयरों में तेजी देखी गई और 12 बजे तक यह 2.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 57.46 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
हाल ही में हुआ था विलय का फैसला
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी हाल के दिनों में अपने कारोबार में बदलाव कर रहे हैं. खासकर सीमेंट इंडस्ट्री में यह बदलाव देखने को मिला है. हाल ही में अडानी की स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट में Sanghi Industries और पेन्ना सीमेंट का मर्जर हुआ है.
यह भी पढ़ें: अडानी को नहीं रास आया फॉर्च्यून तेल, बेचकर निकले बाहर, जानें क्यों हुआ घाटा और निवेशकों का फ्यूचर
अडानी पावर में 17 फीसदी का उछाल
आज शेयर बाजार में तेजी बरकरार है. इसमें अडानी पावर के शेयर 17.63 फीसदी की तेजी के साथ 529 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी तेजी जारी है. आज के कारोबार में Adani Energy Solutions के शेयर 6.77 फीसदी की तेजी के साथ 735 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories
₹3200 करोड़ की VNB ग्रोथ, ₹1.3 लाख करोड़ प्रीमियम इनकम! LIC Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकर बोले- “अब ये शेयर उड़ेगा”
एक डील से बिखर गए Airtel के शेयर, 4 फीसदी टूटे, सिंगापुर की कंपनी ने दिया बड़ा झटका
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला 229 MW का काम, 5 साल में 814 फीसदी का रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक
