FIIs की खरीदारी और रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक, 5 साल में 1600% रिटर्न, अब सोलर सेक्टर पर आया बड़ा अपडेट

कुल मिलाकर, Sindhu Trade Links Ltd सिर्फ लॉजिस्टिक्स ही नहीं बल्कि क्रिटिकल मिनरल्स और सोलर पावर जैसे नए क्षेत्रों में एंट्री लेकर भविष्य की ग्रोथ स्टोरी लिखने की तैयारी में है. हालांकि शेयर पहले ही 5 साल में 1600 फीसदी भाग चुका है. जून 2025 में एफआईआई ने 3,25,62,211 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 2.16 फीसदी तक बढ़ा ली.

FIIs की खरीदारी और रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक! Image Credit: Canva

Sindhu Trade Links Share Price: मंगलवार को Sindhu Trade Links Ltd (STTL) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. स्टॉक 7.77 फीसदी उछलकर 29.25 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.14 रुपये था. यह शेयर पिछले 52 हफ्तों में 12.90 रुपये के लो से 39.25 रुपये के हाई तक जा चुका है. खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने इसमें जून 2025 में 3.25 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे और अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.16 फीसदी तक बढ़ गई है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Sindhu Trade Links एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है, जिसका मुख्य फोकस ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट सर्विसेज पर है. कंपनी के पास 200 से ज्यादा टिपर्स और 100 लोडर्स का फ्लीट है, जो ज्यादातर कोयले के ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होते हैं. इसके अलावा कंपनी की गतिविधियां मीडिया, ओवरसीज कोल माइनिंग, बायोमास आधारित पावर जेनरेशन तक फैली हुई हैं. साथ ही पेट्रोल पंप, लेंडिंग एक्टिविटी और जमीन-बिल्डिंग से रेंटल इनकम भी कंपनी की कमाई का हिस्सा है.

नए सेक्टर में एंट्री

STTL अब क्रिटिकल मिनरल्स और मेटल्स सेक्टर में एंट्री कर रही है. कंपनी का प्लान है कि 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का निवेश लिथियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REE) और आयरन ओर माइनिंग प्रोजेक्ट्स में करेगी. ये निवेश भारत की नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के साथ तालमेल बैठाता है और एनर्जी ट्रांजिशन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मजबूती देगा. कंपनी का बोर्ड सोलर पावर प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा है और जल्द ही कॉर्पोरेट ऑफिस को गुरुग्राम शिफ्ट किया जाएगा.

शेयरहोल्डिंग और एफआईआई की बढ़त

जून 2025 में एफआईआई ने 3,25,62,211 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 2.16 फीसदी तक बढ़ा ली, जो मार्च 2025 में कम थी. यह कदम निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है और शेयर में तेजी का बड़ा कारण बना.

स्टॉक परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 10 रुपये से कम के स्टॉक में हलचल, कंपनी ने की बड़ी डील, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

Q1 FY26 नतीजे:

इसे भी पढ़ें- दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.