Pre-Open Market: Sensex-NIfty में तेजी, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट
1 अक्टूबर को बाजार ने पिछले 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी के साथ शुरुआत की. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 170 अंक और निफ्टी 218 अंक चढ़े. सनशील्ड केमिकल्स जैसे स्टॉक 40 फीसदी उछले. आरबीआई की मौद्रिक नीति, अमेरिकी टैरिफ और एच-1बी वीजा फीस जैसे कारक आज बाजार को प्रभावित करेंगे. बाजार की शुरुआत निवेशकों के लिए उम्मीदों भरी रही.
Pre-Open Market Wednesday: 1 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX तेजी के साथ खुला. 9 बजे इसमें 170 से अधिक अंक की तेजी दर्ज की गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में 218 अंक का उछाल देखा गया. पिछले 8 कारोबारी दिवस से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.
फोकस में रहे ये तीन स्टॉक
Sunshield Chemicals Ltd – सनशील्ड केमिकल्स लिमिटेड के शेयर में सबसे अधिक डिमांड देखा गया. बाजार खुलने से पहले इसमें 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के बाद 13.42 रुपये पर पहुंच गया.
Natura Hue Chem Ltd – नेचुरा हुइ केम लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया. इसके बाद यह 16.27 रुपये पर पहुंच गया.
IFGL Refractories Ltd – इसके शेयरों में मामूली तेजी आया. इसके बाद ये 295 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि ये तीन में दो पेनी स्टॉक है.
यह भी पढ़ें: 10 रुपये से कम के स्टॉक में हलचल, कंपनी ने की बड़ी डील, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
कैसा था कल बाजार का हाल?
30 सितंबर को सेंसेक्स की शुरुआत 80,541.77 अंक के साथ तेजी के रुख के साथ हुई. दिन के आखिर में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में भी दिनभर उतार-चढ़ाव रहा. 24,691.95 अंक पर हरे निशान में ओपनिंग के बाद निफ्टी 24,731.80 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद तेज गिरावट देखने को मिली. दिन के आखिर में 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23.80 अंक टूटकर निफ्टी 24,611.10 अंक पर बंद हुआ.
बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स
1 अक्टूबर यानी आज से अमेरिका में निर्यात होने वाले ब्रांडेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा. इस वजह से फार्मास्यूटिकल सेक्टर के स्टॉक पर दबाव दिख सकता है. अमेरिकी प्रशासन की ओर से H-1B वीजा पर 88 लाख रुपये की फीस के कारण आईटी सेक्टर भी दबाव में है. 1 अक्टूबर से ही चीन का K वीजा शुरू हो जाएगा. इसे H-1B वीजा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इसके बाद आईटी स्टॉक में तेजी आनी की संभावना है. इंडिया-अमेरिका ट्रेड डील फिर से पटरी पर आने लगी है. इसके बाद आईटी, फार्मा, ऑटो सेक्टर में उछाल देखा जा सकता है.
मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज खत्म हो रही है. अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती करता है, तो बैंकिंग और NBFC स्टॉक में तेजी देखी जा सकती है.
साथ ही सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. भारत में सोना 1,14,000 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रहती है तो सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी. इसका असर बाजार पर साफ दिखेगा. निवेशक निवेश के सुरक्षित उपाय की तरफ रुख करेंगे.
यह भी पढ़ें: Stock to Watch: Shree Cement, Adani Enterprises समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!