इन 4 स्टॉक्स पर रखें नजर, Q2 नतीजों के साथ ही अक्टूबर में हो सकता है डिवडेंड का ऐलान

जल्द ही कंपनियां FY26 Q2 के नतीजे देना शुरू करेंगी. यहां 4 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने अब तक आकर्षक डिविडेंड दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर 2025 में जब ये कंपनियां नतीजे जारी करेंगी, तो डिवडेंड का ऐलान भी कर सकती हैं.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अक्टूबर का महीना निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि, इस महीने में तमाम कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी. इन नतीजों के आधार पर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में जरूरी बदलाव करेंगे. इसके अलावा, यह भी पता चलेगा कि किस कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है, जिसके आधार पर उसके स्टॉक की दिशा तय हो सकती है. वहीं, यह भी जानने को मिलेगा कि कौन-कौन कंपनियां डिवडेंड देने जा रही हैं.

बहरहाल, यहां उन 4 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जो अब तक डिविडेंड देती आई हैं और अक्टूबर में भी डिविडेंड का ऐलान कर सकती हैं. इन चार कंपनियों में Accelya Solutions, Glenmark Pharma, Rashtriya Chemicals and Fertilizers (RCF) और Tata Consultancy Services (TCS) शामिल हैं.

एक्सेल्या सॉल्यूशंस

Accelya Solutions ने FY25 के लिए अंतिम डिवडेंड 40 रुपये प्रति शेयर घोषित किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर, 2025 है. इस डिवडेंड के साथ कुल वार्षिक डिवडेंड 90 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा. कंपनी ने पहले इस वर्ष 50 रुपये का अंतरिम डिवडेंड भी भुगतान किया था. Accelya Solutions पिछले पांच वर्ष में औसतन 100.5% डिवडेंड पेमेन्ट रेशियो बनाए हुए है और 2002 से अब तक 32 बार डिवडेंड घोषित कर चुकी है. कंपनी एयरलाइन उद्योग के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन देती है. कंपनी की 200 से ज्यादा एयरलाइंस ग्राहक हैं.

ग्लेनमार्क फार्मा

Glenmark Pharma ने अपने बोर्ड की सिफारिश पर 250% या Rs 2.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिवडेंड घोषित किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर, 2025 है. यह कंपनी का पहला अंतरिम डिवडेंड है, जबकि पिछले पांच वर्षों में लगातार फाइनल डिवडेंड दिया गया था. कंपनी ने 2001 से अब तक 26 बार डिवडेंड घोषित किया है. Glenmark नई दवाओं और बायोलॉजिकल एंटिटी के रिसर्च में सक्रिय है और अपने API प्रोडक्ट्स को 80 से ज्यादा देशों में बेचती है.

राष्ट्रीय कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स

राष्ट्रीय कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) ने FY25 के लिए 13.2% या Rs 1.32 प्रति शेयर का फाइनल डिवडेंड घोषित किया है. रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर, 2025 तय की गई है. RCF का औसत डिवडेंड पेमेंंटपिछले पांच वर्षों में 30% रहा है. कंपनी 2004 से अब तक 25 डिवडेंड बार दे चुकी है. RCF उर्वरक और रसायन बनाने वाली प्रमुख कंपनी है, जिसमें लगभग 75% शेयर भारत सरकार के पास हैं. अगस्त 2023 में इसे नवरत्न दर्जा मिला है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

TCS का बोर्ड 9 अक्टूबर को बैठक करेगा और अंतरिम डिवडेंड घोषित करेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर, 2025 है. कंपनी ने जुलाई 2025 में 11 रुपये का अंतरिम डिवडेंड और जनवरी में 10 रुपये का अंतरिम व 66 रुपये का विशेष डिवडेंड भुगतान किया था. TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स को लगातार डिवडेंड देती रही है. 2004 से अब तक 89 डिवडेंड घोषित कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: लगातार 8वें दिन बिकवाली हावी, निफ्टी 24 और सेंसेक्स 97 अंक टूटा, अब किधर जाएगा बाजार?

सीमेंट हुआ ₹20-30 तक सस्ता, इन दिग्गज स्टॉक पर रखें नजर, ACC से लेकर अंबुजा तक कराएंगे कमाई, जानें टारगेट

इन 3 स्मॉल कैप में गिरावट का दौर, 56 % तक टूटे, एक दे चुका हैं 2100% का रिटर्न, लॉन्ग टर्म के लिए रखें नजर

11903% का मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में तूफानी तेजी जारी, 73वें दिन लगा अपर सर्किट, आज भी 2% उछला

एक्सप्रेस-वे और हाई वे बनाती है ये कंपनी, ऑर्डर बुक भी दमदार; अब 10000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर नजर

2 टुकड़ों में बंटेगा ये डिफेंस स्‍टॉक, रिकॉर्ड डेट तय होते ही शेयरों ने लगाई छलांग, दे चुका है 560% का मल्‍टीबैगर रिटर्न