Closing Bell: लगातार 8वें दिन बिकवाली हावी, निफ्टी 24 और सेंसेक्स 97 अंक टूटा, अब किधर जाएगा बाजार?

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन बिकवाली का दबाव दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी जहां 24 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 97 अंक टूटकर बंद हुआ. हालांकि, इस दौरान मेटल और PSU बैंक स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है.

बिकवाली का दबाव. Image Credit: Canva

Share Market Analysis: वैश्विक और घरेलू कारणों के साथ ही Q2 के नतीजों का दबाव बाजार पर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार 30 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स जहां लगातार 8वें दिन लाल निशान में बंद हुए. वहीं, मेटल और PSU बैंकिंग स्टॉक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को निचले स्तरों से सपोर्ट दिया और बड़ी गिरावट से रोके रखा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स की शुरुआत 80,541.77 अंक के साथ तेजी के रुख के साथ हुई. हालांकि, कुछ ही देर बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली और इंडेक्स 80,201.15 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. इससे पहले ओपनिंग सेशन में ही 80,677.82 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, दिन के आखिर में 0.12% की गिरावट के साथ 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 अंक पर बंद हुआ. इस तरह इंट्रा डे हाई से लो के बीच 476.67 अंक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

टॉप गेनर और लूजर

सेंसेक्स में अल्ट्रा सीमेंट 1.43% तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स और BEL टॉप 5 गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, FMCG दिग्गज ITC 1.19% की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. इस दौरान 30 में 16 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी दिनभर उतार-चढ़ाव रहा. 24,691.95 अंक पर हरे निशान में ओपनिंग के बाद निफ्टी 24,731.80 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद तेज गिरावट देखने को मिली और 24,587.70 के इंट्रा डे लो तक गिर गया. दिन के आखिर में 0.10% की गिरावट के साथ 23.80 अंक टूटकर निफ्टी 24,611.10 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी टॉप गेनर-लूजर

निफ्टी में अडानी पोर्ट 1.66% की तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.03% की गिरावट के साथ इंडिगो टॉप लूजर स्टॉक रहा. आईटी और फार्मा शेयरों पर जहां ट्रंप की टैरिफ नीतियों का दबाव साफ दिख रहा है. वहीं, ऑटो, मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स में घरेलू कारणों से तेजी का रुख दिख रहा है.

निफ्टी मेटल और PSU बैंक चमके

सेक्टोरल मार्केट में जहां ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी मेटल और PSU बैंक इंडेक्स में तेजी का रुख देखने को मिला. निफ्टी मेटल इंडेक्स में जहां 1.16% की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 1.84 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के चलते इंडेक्स एक सीमित दायरे में रहा. निवेशक RBI की तरफ पॉलिसी मीटिंग के नतीजों को लेकर सतर्कता बरतते दिख रहे हैं. हालांकि, पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद बाजार ने स्थिर होने का प्रयास किया है. सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर बिकवाली का दबाव रहा. बहरहाल, टैरिफ नीतियों के साथ ही आने वाले दिनों में रिजल्ट से बाजार की आगे की दिशा तय होगी.”

क्या होगी आगे की दिशा?

SBI Securities के टेक्निकल और डेरिवेटिव्ज रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि सितंबर के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी लगातार आठवें सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. इस लगातार गिरावट के कारण चार्ट पर एक रेयर जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, जिसे रिकॉर्ड सेशन काउंट के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर गिरावट के दौर के अंत में देखा जाने वाला यह पैटर्न मंदी की गति में संभावित कमी का संकेत देता है और बताता है कि बिकवाली का दबाव अपनी सीमा के करीब पहुंच रहा है.

तेजी की उम्मीद

RSI या MACD जैसे पारंपरिक मोमेंटम इंडिकेटर जहां सिर्फ ओवरबॉट या ओवरसोल्ड स्थितियों को बताते हैं. वहीं रिकॉर्ड सेशन काउंट एक यूनिक विजुअल इंडिकेटर है, जो ट्रेंड के उलटने या रुकने को दिखाता है. इस नजरिये से देखें, तो पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट की गति स्पष्ट रूप से धीमी हो गई है, जो दर्शाता है कि बिकवाली धीमी हो रही है और जल्द ही एक शॉट टर्म अपसाइड जंप दिख सकता है. हालांकि, इसका कन्फर्मेशन 24850 के अहम रेजिस्टेंस के टूटने पर ही होगा.

कैसा रहेगा निफ्टी का हाल?

सुदीप शाह के मुताबिक निफ्टी के लिए 24500-24450 का जोन फिलहाल अहम सपोर्ट लेवल का काम कर रहा है. जबकि, ऊपर की ओर 24800-24850 का जोन बड़े रेजिस्टेंस के तौर पर खड़ा है. इसी तरह बैंक निफ्टी में 54850-54950 रेजिस्टेंस जोन है, जबकि 54200-54100 के बीच मजबूत सपोर्ट बना हुआ है.

Latest Stories

इन 4 स्टॉक्स पर रखें नजर, Q2 नतीजों के साथ ही अक्टूबर में हो सकता है डिवडेंड का ऐलान

सीमेंट हुआ ₹20-30 तक सस्ता, इन दिग्गज स्टॉक पर रखें नजर, ACC से लेकर अंबुजा तक कराएंगे कमाई, जानें टारगेट

इन 3 स्मॉल कैप में गिरावट का दौर, 56 % तक टूटे, एक दे चुका हैं 2100% का रिटर्न, लॉन्ग टर्म के लिए रखें नजर

11903% का मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में तूफानी तेजी जारी, 73वें दिन लगा अपर सर्किट, आज भी 2% उछला

एक्सप्रेस-वे और हाई वे बनाती है ये कंपनी, ऑर्डर बुक भी दमदार; अब 10000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर नजर

2 टुकड़ों में बंटेगा ये डिफेंस स्‍टॉक, रिकॉर्ड डेट तय होते ही शेयरों ने लगाई छलांग, दे चुका है 560% का मल्‍टीबैगर रिटर्न