10 रुपये से कम के स्टॉक में हलचल, कंपनी ने की बड़ी डील, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

समॉलकैप और पेनी स्टॉक्स में एक नया अपडेट देखने को मिला है. Bodhi Tree Multimedia Ltd. (BTML) ने मशहूर लेखक Amit Khan Content Hub (AKCH) के साथ समझौता (MoU) किया है. 30 सितंबर को यह शेयर हरे निशान में 1 फीसदी बढ़कर 9.12 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

10 रुपये के कम का स्टॉक Image Credit: Canva

Bodhi Tree Multimedia Share Price: पेनी स्टॉक्स पर बड़ा अपडेट आया है. Bodhi Tree Multimedia Ltd. (BTML) ने मशहूर लेखक Amit Khan Content Hub (AKCH) के साथ समझौता (MoU) किया है. यह साझेदारी टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रीमियम ओरिजिनल कंटेंट बनाने पर फोकस करेगी. इस डील के बाद कंपनी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिला है. यह शेयर भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

बड़ी साझेदारी

कंपनी और AKCH मिलकर एक Special Purpose Vehicle (SPV) बनाएंगे, जिसमें BTML की मेजॉरिटी हिस्सेदारी होगी. BTML फाइनेंसिंग, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी लेगा, जबकि AKCH कंटेंट क्रिएशन और प्रोडक्शन की अगुवाई करेगा. अमित खान, जिन्होंने 100 से ज्यादा उपन्यास लिखे हैं और कमांडर करन सक्सेना जैसी लोकप्रिय सीरीज दी है, इस साझेदारी के क्रिएटिव लीड होंगे.

कंटेंट का भविष्य

दोनों कंपनियां मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाएंगी जिनमें हाई प्रोडक्शन वैल्यू और दमदार कहानियों का मिश्रण होगा. यह कंटेंट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों दर्शकों के लिए होगा और कंपनी का लक्ष्य है कि इससे ओरिजिनल कंटेंट प्रोडक्शन की नई दिशा मिले.

कंपनी के बारे में

Bodhi Tree Multimedia Ltd. की शुरुआत मौतिक टोलिया और सुखेश मोटवानी ने की थी. अब तक कंपनी ने 3000 घंटे से ज्यादा कंटेंट और 50 से अधिक शो बनाए हैं. इसका फोकस ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी और लाइफस्टाइल पर है. कंपनी टीवी, फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रोडक्शन से लेकर सबटाइटलिंग तक की सेवाएं देती है.

इसे भी पढ़ें- दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड

स्टॉक परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.